अंगूर, सिगरेट लाइटर से कंडोम तक…31 दिसंबर की रात खूब हुए ऑर्डर
बीते 31 दिसंबर को भारत समेत दुनियाभर में नए साल यानी 2025 के वेलकम का जश्न मनाया जा रहा था। इस मौके पर भारत में फूड एग्रीगेटर और क्विक कॉमर्स कंपनियों को खूब ऑर्डर मिले। नए साल की पूर्वसंध्या पर ब्लिंकिट, स्विगी इंस्टामार्ट और जेप्टो जैसी कंपनियों के ऑर्डर वॉल्यूम में रिकॉर्ड उछाल आया।
ब्लिंकिट ने बनाया रिकॉर्ड
ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए 31 दिसंबर को मिली सफलता के बारे में जिक्र किया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि किस आइटम को सबसे ज्यादा ऑर्डर किया गया। ढींडसा के अनुसार कंपनी ने एक दिन में अब तक के सबसे अधिक ऑर्डर, प्रति मिनट (ओपीएम) और प्रति घंटे (ओपीएच) ऑर्डर के मामले में भी नया रिकॉर्ड बनाया है। इसके साथ ही एक दिन में डिलीवरी पार्टनर्स को सबसे ज्यादा टिप मिले हैं।
नमकीन से कंडोम तक की बिक्री
ब्लिंकिट के प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा जिन आइटम्स की डिमांड थी उनमें चिप्स, सॉफ्ट ड्रिंक, चॉकलेट और कंडोम शामिल है। ढींडसा ने कहा कि ब्लिंकिट ने 31 दिसंबर की रात 8 बजे तक 2.34 लाख से अधिक आलू-भुजिया के पैकेट, 45000 से अधिक डिब्बे टॉनिक वाटर, 6000 से अधिक पैकेट आइस क्यूब, 1000 से अधिक लिपस्टिक और 762 सिगरेट लाइटर डिलीवर किए। ब्लिंकिट ने रात तक कंडोम के 1,22,356 पैक डिलीवर किए। इसके अलावा मिनरल वाटर की 45,531 बोतलें और 2,434 ईनो के ऑर्डर मिले।
अंगूर ने किया सरप्राइज
ब्लिंकिट के लिए सबसे बड़ा सरप्राइज अंगूर रहा। ढींडसा ने दावा किया कि ब्लिंकिट ने सामान्य दिन की तुलना में सात गुना अधिक अंगूर बेचे। इसी तरह, स्विगी इंस्टामार्ट की ओर से बताया गया कि 31 दिसंबर की रात तक फर्म ने अंगूर का अपना स्टॉक पूरी तरह से बेच दिया। यह पहली बार था जब फर्म के स्टॉक में अंगूर नहीं थे।
जेप्टो और बिगबास्केट से भी ऑर्डर
वहीं, जेप्टो के सीईओ अदित पालिचा ने लिंक्डइन पर बताया कि कंपनी की बिक्री पिछले साल की तुलना में 200 प्रतिशत अधिक है। जेप्टो प्रति घंटे 3,345 आइस क्यूब पैकेट बेच रहा था, जो पिछले वर्ष से 2.62 गुना अधिक है। इसी तरह, टाटा के स्वामित्व वाले किराना डिलीवरी प्लेटफॉर्म बिगबास्केट ने आइस क्यूब की बिक्री में 1,290 प्रतिशत की वृद्धि देखी। प्लेटफॉर्म पर डिस्पोजेबल कप और प्लेट की बिक्री में 325 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई।