UIDI CEO Bhuvnesh Kumar: यूआईडीएआई को मिला नया मुखिया.. IAS अफसर भुवनेश कुमार बनाये गये CEO, जानें कौन हैं नए मुख्य कार्यपालन अधिकारी

IAS Bhuvnesh Kumar appointed as new CEO of UIDI: नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश कैडर के 1995 बैच के आईएएस अधिकारी भुवनेश कुमार ने बुधवार को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) का कार्यभार संभाल लिया। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, उन्होंने अपने प्रशासनिक करियर में केंद्र और राज्य दोनों स्तरों पर कई अहम जिम्मेदारियां निभाई हैं।
भुवनेश कुमार ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), कुरुक्षेत्र से इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है और स्वर्ण पदक विजेता रहे हैं। उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन ने उनके प्रशासनिक करियर की मजबूत नींव रखी।
IAS Bhuvnesh Kumar appointed as new CEO of UIDI: यूआईडीएआई में सीईओ के पद के साथ ही, भुवनेश कुमार भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) में अतिरिक्त सचिव की भूमिका भी निभा रहे हैं। इससे पहले, वे इसी मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
उत्तर प्रदेश में अपने कैडर कार्यकाल के दौरान, उन्होंने पशुपालन, डेयरी विकास, और मत्स्य पालन विभाग के प्रमुख सचिव के रूप में काम किया। इसके अलावा, वे वित्त सचिव, एमएसएमई सचिव, तकनीकी शिक्षा सचिव और भूमि राजस्व विभाग के संभागीय आयुक्त जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी आसीन रहे।
IAS Bhuvnesh Kumar appointed as new CEO of UIDI: भुवनेश कुमार ने खेल और युवा कल्याण, योजना, और व्यावसायिक शिक्षा विभागों के प्रभारी सचिव के रूप में भी अपनी जिम्मेदारियां निभाई हैं। उनकी नेतृत्व क्षमता और बहुआयामी अनुभव ने उन्हें प्रशासनिक क्षेत्र में एक विशिष्ट पहचान दिलाई है।
भुवनेश कुमार ने आज यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (#UIDAI) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) का कार्यभार संभाला।
उनकी नियुक्ति से #आधार से जुड़े कामकाज में नई ऊर्जा और दिशा की उम्मीद। pic.twitter.com/5eAdrFTrwD
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) January 1, 2025
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp