छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

छत्तीसगढ़ सरकार किसानों को बिचौलिया राज से मुक्त करे-रघु ठाकुर

किसानों को मिल रहा है नाम मात्र का रेट,

दलाल बेंच रहे हैं बीस से चालिसगुना अधिक दर पर

दुर्ग। लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक रघु ठाकुर अपने छत्तीसगढ़ के प्रवास पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि देश में पिछले एक माह से खाद्यान्न विशेषकर सब्जियों के दामों में भारी वृद्धि हुई है। प्याज के दाम खुले बाजार में 160 रूपए पहुंच गए हैं। जबकि देश की सबसे बड़ी प्याज की मंडी लासेल गांव में किसानों को मात्र 8 रूपए के दर से दाम मिले हैं। इसी प्रकार लहसून किसानों को 8 से 10 रूपए के भाव से बेचा है। जबकि खुले बाजार में लहसून के दाम 300 से 400 रूपए तक पहुंच गया है। इसका कारण सरकार, राजनीति और बिचौलियों की दोस्ती है। डॉ. राम मनोहर लोहिया ने सन् 1960 के दशक में दाम बांधो की नीति पर चर्चा की थी कहा था कि कल कारखाने व खलिहान सबके उत्पादन की लागत दाम निकाला जाना चाहिए और उसमें 50 प्रतिशत जोडक़र खुले बाजार में बेचना चाहिए। लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी सरकार से मांग करती है कि लोहिया के बताए अनुसार दाम बांधों की नीति बनाई जाए और बिचौलिए राज समाप्त किया जाए तथा किसानों को वाजिब दाम दिलाया जाए। भारत सरकार देश के सार्वजनिक कारखानों का निजीकरण कर रही है। सरकारी कारखाने पर यह आरोप लगा रही है कि वह घाटे में है। यह तथ्य सही नहीं है, निजी क्षेत्र के अधिकांश कारखाने घाटे में है। अभी हाल में जिस प्रकार जेट एवरेज की स्थिति हुई है और भारत सरकार ने जेट एवरेज को घाटे से उबारने के लिए कई हजार करोड़ रूपए की मदद की उससे ही निजी क्षेत्र की अक्षमता सिद्ध होती है। देश में लगभग 5 लाख छोटे-बड़े निजी कारखाने हैं जो घाटे में चल रहे हैं और जिनके उपर लाखों करोड़ों रूपए सरकार का बैंक का कर्जा बकाया है। परंतु सरकार अब रेल का भी निजीकरण कर रही है। निजी क्षेत्र को भी यात्री गाड़ी चलाने का ठेका दिया जा रहा है। यहां तक की 250 रेलवे प्लेटफार्म को निजी ठेकेदारों को दिया जा रहा है। लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी सरकारी कारखानों के निजीकरण के खिलाफ है और मांग करती है कि इसे रोका जाए। लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी 8 जनवरी को होने वाले राष्ट्रव्यापी हड़ताल का समर्थन करती है। और सभी शाखाओं से अपील करते हैं इस हड़ताल में सहभागी बनें। छत्तीसगढ़ी में कानून व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक है। महिलाएं असुरक्षित हैं किसानों को धान की बिक्री में बाधाएं खड़ी हो रही हैं और प्रदेश में किसानों में एक संशय व्याप्त हो रहा है। मुख्यमंत्री से मेरी अपील है कि वे कानून व्यवस्था को चुस्त बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाएं और अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करें। पत्रकारों से चर्चा के दौरान अध्यक्ष लोसपा अशोक पंडा, बंशी श्रीमाली, प्रदेश उपाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button