उमंग पाण्डेय ने नगरपालिका अध्यक्ष को सौपा ज्ञापन,

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
उमंग पाण्डेय ने नगरपालिका अध्यक्ष को सौपा ज्ञापन,,
नगर में स्थित श्री राधा कृष्ण बड़े मंदिर के समीप (बड़े) तालाब में बड़े नाला एवम छोटी नलियों को का पानी तालाब में जा कर मिल रहा है जो कि तुरन्त जी नालियों को बन्द किया जाना चाहिए जिससे तालाब में साफ पानी रहे तालाब का पानी जनता उपयोग करती है मंदिरों में उपयोग
किया जाता है और उसी तालाब में गटर का पानी एवम नाली का पानी तालाब में जा कर मिल रहा और तालाब
गंदगी से भर रहा है एवम ,तालाब के आस-पास गंदगी साफ करने, स्वच्छता रखने जैसी समस्याओं को लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी ,नगरपालिका अध्यक्ष को ज्ञापन सौपा और तुरंत ही जायज़ा लेकर समस्याओं का जल्द ही
निराकरण करने की मांग की गई। साथ मे सौरभ शर्मा ,रविस मिश्रा,मयंक शर्मा उपस्थित थे
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100