छत्तीसगढ़

वोटिंग से एक सप्ताह पहले कवर्धा में 39.20 लाख रु. जब्त, एक गिरफ्तार

 

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ कवर्धा- चिल्फी में नाकेबंदी के दौरान शुक्रवार को सागर (मप्र) से हुंडई कार में 39.20 लाख रुपए कैश लेकर आ रहे युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास कैश से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं थी। संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उसे पकड़ा है। साथ ही कैश को भी जब्त कर लिया गया है। टीआई रमाकांत तिवारी बताते हैं कि आरोपी आशीष पिता जगदीश प्रसाद साहू जिला सागर (मप्र) का रहने वाला है। नगरीय चुनाव को लेकर पुलिस ने सीमावर्ती थाना चिल्फी में नाकेबंदी कर गाड़ियों चेकिंग कर रही थी। मध्यप्रदेश की ओर से कार क्रमांक एमपी 20 सीई 3052 में आरोपी आशीष साहू आ रहा था। 

चेकपोस्ट पर पुलिस ने उसे रोकवाया और कार की तलाशी ली। तलाशी में कार की डिग्गी से 39.20 लाख रुपए कैश बरामद हुआ। रकम 200 और 500 रुपए के नाेटों की शक्ल में थे। पुलिस ने कैश से संबंधित दस्तावेज दिखाने को कहा, लेकिन आरोपी नहीं दिखा पाया। इस पर उसे हिरासत में ले लिया गया।

चुनाव को लेकर पुलिस ने नाकेबंदी कर बढ़ाई चाैकसी, कैश पर फोकस
नगरीय चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए पुलिस ने चेकिंग बढ़ा दी है। शहर समेत जिले के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों की एंट्री प्वाइंट पर नाकेबंदी कर चौकसी की जा रही है। चेकिंग टीम का फोकस कैश की तरफ ज्यादा है। चुनाव में कैश का लेन- देन ज्यादा चलता है। यदि लोग किसी भी कार्य के लिए 50 हजार रुपए से ज्यादा का कैश लेकर कहीं आना-जाना कर रहे हैं, उसके वैध दस्तावेज जरूर रखें। ताकि असुविधा से बचा जा सके। अन्यथा अधिक कैश मिलने पर रिकॉर्ड में रखा जाएगा। उसकी हर पहलु पर चेकिंग की जाएगी। यदि चुनाव से संबंधित यह कैश सिद्ध हो गया, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मामले की जांच की जा रही है

चुनाव में सुरक्षा के मद्देनजर सभी थानों में चौकसी बढ़ाई गई है। सीमावर्ती थाना चिल्फी में चेकिंग के दौरान युवक के पास से बड़ी मात्रा में कैश बरामद हुआ है। कैश से संबंधित दस्तावेज भी नहीं रखा था। मामले की जांच की जा रही है। -डॉ. लाल उमेद सिंह, एसपी, कबीरधाम

खुद को सीमेंट व्यवसायी बता रहा आरोपी
पूछताछ में आरोपी आशीष ने खुद को सीमेंट व्यवसायी होना बताया है। उसका कहना है कि वह कैश लेकर व्यवसायिक काम से आ रहा था। उसे राजधानी रायपुर जाना था, लेकिन कैश के संबंध में दस्तावेज नहीं होने पर पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस उससे और पूछताछ कर रही है। जिनसे वह मिलने जा रहा था, उससे भी संपर्क करने प्रयास किया जा रहा है।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button