Road Accident in CG: फिर खून से लाल हुई सड़क, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, मौके पर तीन लोगों की मौत
सक्ती: Road Accident in CG छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से ही ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच में जुट गई।
Road Accident in CG जानकारी के अनुसार, घटना डभरा खरसिया माग के बोड़ासागर का है। जहां देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से ही ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है। फिलहाल ये जानकारी सामने नहीं आई कि ट्रक कहां जा रही थी। फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।