Uncategorized

RSS Support CM Yogi Statement : सीएम योगी के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान का RSS ने किया समर्थन, कहा – एकता से बनी रहेगी शांति

लखनऊ : RSS Support CM Yogi Statement : उत्तर प्रदेश के मथुरा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान RSS के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान का समर्थन किया। दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि, यह बयान हिंदू एकता और लोक कल्याण के लिए बेहद जरूरी है। होसबाले का कहना था कि हमें इस विचार को व्यवहार में लाने की आवश्यकता है, जिससे समाज में एकता बनी रहे।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने महाराष्ट्र के लिए 23 और उम्मीदवार घोषित किए, सुनील केदार की पत्नी को टिकट

बढ़ती शाखाओं और सुरक्षा के मुद्दे पर होसबाले ने कही ये बात

RSS Support CM Yogi Statement :  प्रेस कॉन्फ्रेंस में होसबाले ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में आरएसएस की शाखाएं अधिक बढ़ी हैं, वर्तमान में संघ की 72,354 शाखाएं चल रही हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि वर्तमान हालात में एकता बनाए रखना आवश्यक है, क्योंकि कई जगहों पर धर्मांतरण की घटनाएं हो रही हैं। गणेश पूजा और दुर्गा पूजा के दौरान भी कुछ स्थानों पर हमले हुए हैं। ऐसे में होसबाले ने समाज की रक्षा करने और शांति बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया।

यह भी पढ़ें : Mandsaur News: धनतेरस के दिन प्रदेश को मिलेगी नई सौगात, पीएम मोदी करेंगे तीन नए मेडिकल कॉलेज और पांच नर्सिंग कॉलेज का वर्चुअल उद्घाटन 

बांग्लादेशी हिंदुओ को भारत की मदद की आवश्यकता

उन्होंने यह भी कहा कि, बांग्लादेश में हिंदू समाज के लोगों के लिए भारत सरकार ने कदम उठाए हैं। उनका मानना है कि दुनिया में किसी भी हिंदू को दिक्कत होने पर वह मदद के लिए भारत की ओर देखता है। होसबाले ने ओटीटी प्लेटफार्मों के लिए नियम बनाने की भी आवश्यकता बताई।

होसबाले ने लव जिहाद पर जताई चिंता

RSS Support CM Yogi Statement :  लव जिहाद के मुद्दे पर बात करते हुए होसबाले ने कहा कि, यह समाज में समस्याएं पैदा कर रहा है। उन्होंने समाज के लोगों से अपील की कि वे अपनी बहन-बेटियों को लव जिहाद के प्रति जागरूक करें। उन्होंने उल्लेख किया कि केरल में 200 लड़कियों को लव जिहाद से बचाया गया है, और यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने समाज की रक्षा करें।

यह भी पढ़ें : Jharkhand Assembly Election 2024 : एमएस धोनी को झारखंड विधानसभा चुनाव में मिली बड़ी जिम्मेदारी, मतदाताओं के लिए करेंगे ये काम 

आयोजित की गई थी महत्वपूर्ण बैठक

मथुरा में आयोजित इस आरएसएस की बैठक में संघ के सभी 46 प्रांतों के प्रमुख एवं प्रचारक शामिल हुए। यह बैठक कई मायनों में महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि संघ प्रमुख मोहन भागवत का 10 दिनों का प्रवास भी इसी बैठक के लिए था। हाल ही में, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बीच मथुरा में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई थी, जो लगभग ढाई घंटे तक चली।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button