Uncategorized

Dhar Accident Latest News: मातम में बदली होली की खुशियां! गैस टैंकर ने कार-पिकअप को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में 6 लोगों की मौत

Dhar Accident Latest News | Source : IBC24

धार। Dhar Accident Latest News: एमपी के धार जिले के बदनावर में नवनिर्मित बदनावर उज्जैन फोरलेन पर भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। इस दर्दनाक घटना के विषय में प्राप्त जानकारी के अनुसार गुजरात से उज्जैन को जोड़ने वाले नवनिर्मित फोर लेन पर देर रात लगभग साढ़े 10 बजे भीषण सड़क हादसे में रॉन्ग साइड से आ रहे गैस टैंकर की चपेट में एक कार और पिकअप वाहन आ गए। जिसमें मारुति कार सवार सहित पिकअप में सवार लोगों में से 6 लोगों की मोत हो गई।

read more: धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर ..! डीजे पर सख्ती से रोक, होली से पहले सीएम ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश 

Dhar Accident Latest News : वहीं 2 गंभीर घायल बताए जा रहे हैं जिन्हें क्रेन की सहायता से स्थानीय लोगों की मदद से निकाला जा रहा है। मृतक व घायल रतलाम व मंदसौर सीतामऊ व राजस्थान के जोधपुर क्षेत्र के बताए जा रहे है। कार सवार उज्जैन से वापस मंदसौर लौट रहे थे।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगों के साथ ही बदनावर पुलिस SDOP अरविंद सिंह तोमर और थाना प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान के साथ पुलिस बल भी मौके पर पहुंची। साथ ही स्थानीय लोगो ने भी वाहनों में फंसे मृतकों के शव ओर घायलों को निकालने ओर अस्पताल पहुंचाने में जुट गए। फिलहाल SDOP बदनावर, थाना प्रभारी सहित पुलिस बल और अला अधिकारी मौके पर मौजूद है।

Related Articles

Back to top button