Hizb Ut Tahrir Banned: इस कट्टरपंथी इस्लामी संगठन को मोदी सरकार ने किया बैन.. आतंकी सगठनो में युवाओं को शामिल कराने का है आरोप, जानें इसके बारें में
Hizb Ut Tahrir Banned in India: नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए हिज्ब-उत-ताहिर नाम के कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन को भारत में प्रतिबंधित कर दिया है। इस संगठन पर युवाओं को आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल कराने के लिए उकसाने जैसे गंभीर आरोप है। आरोप यहाँ भी है कि, यह संगठन आतंकवादी गतिविधियों के लिए धन जुटाने का भी काम कर रहा है। देश में कई आतंकवादी गतिविधियों में इसका हाथ रहा है।
Hizb Ut Tahrir Banned in India: गृह मंत्रालय ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि एचयूटी विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और ऐप का उपयोग कर युवाओं को आतंक की राह पर चलने के लिए उकसाता है। गृह मंत्रालय ने यह भी कहा कि एचयूटी एक ऐसा संगठन है जिसका मकसद देश के नागरिकों को जिहाद और आतंकवादी गतिविधियों में शामिल कर लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को उखाड़ भारत सहित दुनिया भर में इस्लामी राष्ट्र और खिलाफत स्थापित करना है। यह देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था और आंतरिक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है।
Hizb Ut Tahrir Banned in India: गृह मंत्रालय ने कहा कि यह संगठन आतंकवादी संगठनों में शामिल होने और आतंकी गतिविधियों के लिए धन जुटाने के लिए युवाओं को कट्टरपंथी बनाने का काम करता है। यह संगठन भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा और संप्रभुता के लिए गंभीर खतरा है और मोदी सरकार आतंकी ताकतों से सख्ती से निपटकर भारत को सुरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
Ministry of Home Affairs has declared Hizb-Ut-Tahrir (HuT) and all its manifestations and front organisations as terrorist organisations under the Unlawful Activities (Prevention) Act, 1967. pic.twitter.com/Fe6hISPClL
— ANI (@ANI) October 10, 2024