छत्तीसगढ़

हिमगिर स्टेशन को मिला “बेस्ट स्टेशन ऑफ द मंथ” का अवार्ड

*हिमगिर स्टेशन को मिला “बेस्ट स्टेशन ऑफ द मंथ” का अवार्ड |*
*मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय ने स्टेशन की पूरी टीम को किया पुरस्कृत |*छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर – 26 सितम्बर 2024
मंडल के सभी स्टेशनों की स्वच्छता, यात्री सुविधाओं के साथ ही सेवा मापदंडों के बेहतर प्रबंधन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय के मार्गदर्शन में ‘बेस्ट स्टेशन ऑफ द मंथ’ अवार्ड प्रदान करने की अभिनव पहल की गई है | इसके अंतर्गत प्रत्येक माह मंडल के 08 स्टेशनों को नामित कर यहाँ के समग्र प्रबंधन का मूल्यांकन करते हुये उत्कृष्टता के आधार पर स्टेशन के विभिन्न विभाग के पर्यवेक्षकों को पुरस्कृत किया जा रहा है ।
इसी क्रम में मंडल के हिमगिर, जैतहरी, अम्बिकापुर, चंदियारोड, झाराडीह, कोतरलिया स्टेशनों व प्लाऊ व लटिया केबिन को नामित कर वाणिज्य, परिचालन, विद्युत, इंजीनियरिंग, संकेत एवं दूरसंचार सहित विभिन्न विभाग के कार्य कुशलता के मापदण्डों और समग्र प्रबंधन का मूल्यांकन किया गया | हिमगिर स्टेशन को माह जुलाई-अगस्त 2024 में सभी मापदंडों पर उत्कृष्ट पाया गया, फलस्वरूप ‘बेस्ट स्टेशन ऑफ द मंथ’ ग्रुप अवार्ड के लिए चयनित किया गया |
आज मंडल सभाकक्ष में आयोजित मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक के दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय ने हिमगिर स्टेशन के सभी विभागों की पूरी टीम को समूहिक रूप से ‘बेस्ट स्टेशन ऑफ द मंथ’ रनिंग शील्ड तथा नगद पुरस्कार से सम्मानित किया | मंडल रेल प्रबंधक द्वारा इस उपलब्धि के लिए पूरी टीम की सराहना भी की गई है तथा भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने की अपेक्षा व्यक्त की गई |
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री योगेश कुमार देवांगन, श्री चंद्रभूषण सहित सभी शाखाधिकारी उपस्थित थे |

Related Articles

Back to top button