पंडरिया शास. प्राथ. सेमरहा में संस्था प्रमुख श्री ऋषिमुनि प्रवासी के द्वारा न्योता भोजन का आयोजन किया गया……
शास. प्राथ. सेमरहा में दिनांक 26/09/2024 को संस्था प्रमुख श्री ऋषिमुनि प्रवासी जी के द्वारा न्योता भोजन का आयोजन किया गया। जिसमें सम्मनीय संकुल समन्वयक श्री सभाजीत सिंह जी, व संकुल प्राचार्य श्री रमेश पोर्ते जी, स्कूल शिक्षक लोकेश कुमार वर्मा सुरेश कुमार ध्रुव ,ग्राम सरपंच श्री श्यामू धुर्वे, पंचगण व शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष एवं समस्त सदस्यगण एवं ग्राम के सम्मानीय वरिष्ठ नागरिक श्री करताल सिंह धुर्वे, श्री कबारी राम धुर्वे, श्री फगुराम श्याम, श्री जोधीराम धुर्वे, श्री फूलसिंह धुर्वे,श्रीमती नीता बाई, श्रीमती अनिता बाई परस्ते, श्रीमती नीरा बाई मरकाम, श्रीमती नरबदिया बाई परस्ते, श्रीमती जगौतिन बाई परस्ते, श्रीमती लमिया वाटिया, आदि उपस्थित हुए।*