All school college closed today: सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का ऐलान, लोगों को घरों में रहने की अपील, जानें किस वजह से जारी हुआ आदेश

मुंबई: All school college closed today देश के कई राज्यों में मानसून कमजोर पड़ गया है। लेकिन कई हिस्सों में अभी भी जमकर बारिश हो रही है। महाराष्ट्र के कई हिस्सों में अभी भी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने 26 और 27 सितंबर को मुंबई, पालघर, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी, नासिक और पुणे में भारी बारिश की संभावना जताई है। बारिश की संभावनाओं को देखते हुए इन जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
All school college closed today वहीं दूसरी ओर हालत को देखते हुए आज स्कूल और कॉलेज को बंद करने का आदेश दिया है। बुधवार को शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने मुंबई में अवकाश की घोषणा कर दी है। वहींं मौसम विभाग ने गुरुवार को भी भारी बारिश की चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट जारी किया है।
बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक अत्यधिक भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है, जिसके चलते एहतियात के तौर पर अवकाश घोषित किया गया है।
बीएमसी ने कहा, ‘‘छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बीएमसी के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत सभी स्कूल और कॉलेज बृहस्पतिवार को बंद रहेंगे।’’ बीएमसी ने नागरिकों से बहुत अधिक आवश्यक होने पर ही अपने घरों से बाहर निकलने की अपील की है।