छत्तीसगढ़

ब्राम्हण समाज मे खुशियों की लहर

ब्राम्हण समाज मे खुशियों की लहर

समाज के प्रति समर्पित सहज , सरल और सौम्य व्यक्तित्व के धनी श्री प्रेमचंद शर्मा के कार्य को विस्तार देने के लिए उन्हें छ , ग , प्रांतीय अखण्ड ब्राम्हण समाज का ” संगठन सचिव ” मनोनीत किया गया है ।
इस मनोनयन पर आदरणीया भारती दीदी , चित्रा दीदी , भाई संजय शर्मा एवं बहन वन्दना जी द्वारा अनुशंषा किये जाने पर प्रांतीय अध्यक्ष एस्ट्रो पं , योगेश तिवारी जी द्वारा अंतिम स्वीकृति दी गई है।
श्री प्रेमचंद शर्मा को ” प्रांतीय संगठन सचिव ” बनाये जाने पर अखण्ड ब्राम्हण समाज जिला इकाई अध्यक्ष अजय शर्मा , उपाध्यक्ष संतोष शर्मा , महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा मोहनी शुक्ला , पूर्व अध्यक्षा आशा दुबे , विधि प्रकोष्ठ अध्यक्षा ममता तिवारी ,प्रदीप तिवारी जी , चम्पा पांडेय , रेखा त्रिपाठी एवं श्वेता द्विवेदी ने विशेष शुभकामनाएं दी है।
श्री प्रेमचंद शर्मा के कार्य को विस्तार देने के निर्णय को पूरे समाज ने सराहा है। विशेष रूप से समाज के पत्रकार मित्रों गोपाल शर्मा , उपेंद्र तिवारी , मदन तिवारी अजय शर्मा एवं पवन चतुर्वेदी ने प्रांतीय नेतृत्व के कार्य कुशलता की भूरिभूरि प्रशंसा की है।
भवदीय
अजय शर्मा जिला अध्यक्ष
अखण्ड ब्राम्हण समाज जांजगीर

Related Articles

Back to top button