घर से भागकर तीन दिन तक कुएं में अंदर ऐसा काम कर रहे थे देवर-भाभी, थम गई युवक की सांसें, महिला गिन रही थी अंतिम सांस
छतरपुर: Devar Bhabhi Have Sex in well आज के समय में परिवार में कलह होना आम बात है, लेकिन मामूली विवाद को लेकर खौफनाक कदम उठा लेना सही नहीं है। हालांकि अक्सर देखा जाता है कि मामूली विवाद में कई बार अप्रीय स्थिति पैदा हो जाती है और बात बिगड़ जाती है। ऐसा ही एक मामला इन दिनों सामने आया है, जहां देवर भाभी संदिग्ध हालत में कुएं में मिले हैं। बताया जा रहा है कि देवर की मौत हो गई और जबकि भाभी की हालत नाजुक है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों पिछले तीन दिन से लापता थे।
Devar Bhabhi Have Sex in well मिली जानकारी के अनुसार मामला छतरपुर जिले के बमनोरा थाना क्षेत्र का है, जहां कुएं में एक युवक की लाश मिली है। हैरानी की बात ये है कि युवक के साथ एक युवती भी कुएं में ही मिली है। बताया जा रहा है कि दोनों रिश्ते में देवर भाभी हैं और पिछले तीन दिनों से लापता थे।
मृतक के बड़े भाई की मानें तेा मृतक राज अपने दूसरे भाई महेश बंसल की 20 साल की पत्नी सविता बंसल के साथ सोमवार की रात से लापता था। लगातार उनकी तलाश की जा रही थी और तीन दिन बाद अब डंकटया हार में स्थित एक कुएं में राज की लाश मिली है। जबकि कुएं से ही सविता जिंदा हालत में मिली है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है और आगे की कर्रवाई कर रही है। पुलिस ने बताया कि राज की लाश फूल चुकी थी और उससे दुर्गंध आ रही थी जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जिंदा मिली सविता को अस्पताल में भर्ती कराया है। दोनों कुएं में कैसे पहुंचे इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।