चोरी की मोटर साइकिल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

*थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर*
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
♦️चोरी करनेवाले पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार⚡⚡⚡
♦️चोरी की मोटर साइकिल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
*अप. क्र. 247/24 धारा 303/2 बीएनएस*
*जप्ती* .
एक मोटर साइकिल CG 04 LU 8084
*आरोपी*
दाऊ राम पिता उसट निषाद 23 साल निवासी बसना महासमुंद
*विवरण*
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी सत्तू राम केवट पिता हरी केवट निवासी मुसवाथोडी लवन बलोदाबाजार के मोटर साइकिल सीजी 04 LU 8480 कीमती 10000₹ को अज्ञात व्यक्ति चोरी कर लिया है कि रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रजनेश सिंह के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा के मार्गदर्शन में आज दिनांक 22.08.24 आरोपी के कब्जे से चोरी हुई मोटर साइकिल सीजी 04LU 8480 कीमती लगभग 10000₹ को जब्त कर विधी अनुसार कार्यवाही की गई है। इस कार्यवाही में उनी ओपी कुर्रे, प्रआर हरवेंद खूटे, आर हरि शंकर चंद्रा का विशेष योगदान रहा.