Uncategorized

CG Crime News: 12 साल बाद हरेली त्योहार मनाने सुसराल पहुंची थी पत्नी, कुछ देर बाद मिली इस हाल में, देखकर आसपास के लोगों में मचा हड़कंप

बिलासपुर: CG Crime News जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कलयुगी पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी पति ने सिलबट्‌टे (पत्थर) से पत्नी के सिर को कुचल दिया। जिससे महिला की मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी का माहौल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को ​हिरासत में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Read More: Bangladesh Violence: यहां फिर भड़की हिंसा, 14 पुलिसकर्मी समेत 97 लोगों की मौत, 300 से अधिक जवान घायल 

CG Crime News मिली जानकारी के अनुसार, घटना सीपत थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि आरोपी और उसकी पत्नी की शादी करीब 20 साल पहले हुई थी। उनके दो बच्चे भी है। लेकिन दोनों के बीच कुछ बात को लेकर विवाद होने लगा। जिसके बाद महिला ने अपने दोनों बच्चों को लेकर बिलासपुर में किराए के मकान में रहकर रोजी मजदूरी करती थी।

Read More: Third Monday of Sawan 2024: सावन का तीसरा सोमवार आज, ‘हर हर महादेव’ के जयकारों से गूंजा शिवालय… 

इसी बीच महिला 12 साल बाद कल यानी रविवार को हरेली का त्योहार मनाने और अपने पति से मिलने के लिए ग्राम नरगोड़ा गई थी। लेकिन पति का गुस्सा अब तक शांत नहीं हुआ था और पुरानी बात को लेकर दोनों के बीच फिर विवाद हुआ। इसी दौरान आरोपी पति ने घर में रखे सिलबट्‌टे (पत्थर) से पत्नी के सिर पर वार कर दिया। जिससे महिला ने चीख पुकार लगाना शुरू कर दिया और वो खून से लथपथ हो चुकी थी। जिसके बाद मौके पर ही महिला ने दम तोड़ दिया।

Read More: Shelly Rana Private Video Viral: इंस्पेक्टर पवन कुमार साथ संदिग्ध हालत में पकड़ाई थाना प्रभारी शैली राणा का प्राइवेट वीडियो हुआ वायरल, दिखी ऐसी हालत में

महिला की आवाज सुनकर आसपास के लोग उनके घर पहुंचे तो देखा कि महिला खून से लथपथ थी और उसकी मौत हो चुकी थी। जिसके बाद पड़ोसियों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी और आरोपी पति को पकड़कर रखा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ​लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लिया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button