CM Sai Fake Facebook Account: सावधान… शातिर ठगों ने CM साय के नाम पर बनाया फर्जी Facebook अकाउंट, अब लोगों को भेज रहे फ्रेंड रिक्वेस्ट
रायपुर। CM Sai Fake Facebook Account: छत्तीसगढ़ में साइबर क्राइम के रोज नए नए मामले सामने आ रहे हैं। स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि साइबर ठग अब वीवीआईपी को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां इस बार शातिर साइबर ठग ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम से एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया अकाउंट से फ्रेंड रिक्वेस्ट भी भेजा गया है। फिलहाल सायबर टीम ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
दरअसल, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के फेक अकाउंट की बात सामने आने के बाद लोगों के बीच हड़कंप मच गया है। वहीं अब सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कैसे बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए कि उन्होंने सूबे के मुखिया के नाम पर ठगी की इतनी बड़ी साजिश रच डाली। फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है।
CM Sai Fake Facebook Account: बता दें कि ये साइबर ठग बड़े ही चालाकी से लोगों से पैसे ठगने पहले बड़े अफसरों, कारोबारियों या सेलिब्रिटी जैसे लोगों की फोटो का इस्तेमाल करते हुए फेक आइडी बनाते हैं। इसके बाद वे इसी आईडी से लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं और फिर जब कोई व्यक्ति फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लेता है तो कुछ दिनों बाद अचानक ही पैसों की मांग करते हैं। मामले में बताया गया कि साइबर सेल मामले की जांच में जुटी है।