Uncategorized
वाहन चोर क्राईम ब्रंाच के हत्थे चढ़े
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2018/12/photo-.jpeg)
भिलाई। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो लडकों को कम कीमत में मोटर सायकल बेचने के फिराक में ग्राहक तलाषते समय पकड़ कर उनके पास से चोरी की 90 हजार रूप्ये कीमती एक पल्सर मोटरसायकल जब्त किया है। सेक्टर 6 सडक 66 निवासी विषाल सिंह 19 साल एवं सेक्ट 2 निवासी नोमान सबेरी 19 साल ने गत 14 नवंबर को सिविक सेंटर के मिराज सिनेमा के सामने से 220 सीसी की नीले रंग की एक बजाज पल्सर क्रमांक सीजी 07 एल वाय 5134 को चोरी करना स्वीकार किये। पुलिस ने बताया कि चोरी हुई गाड1ी पलाष श्रीवास्तव22 साल कसारीडीह सुभाष नगर की है।