Uncategorized

सेक्टर क्षेत्र में पत्थर मारकर कांच फोड़ने वाले दो युवक पकड़ाये

      घरों के बाहर खड़ी कारों को बनाते थे निशाना

      भिलाई। पिछले कुछ दिनों से टाउनशिप में खड़ी गाडियों का कांच तोड़कर फरार होने की घटना आम हो गई थी। भिलाई भट्टी व भिलाई नगर पुलिस के लिए चुनौती बने बाइक सवार युवकों को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया। बुधवार को इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। उक्त दोनों युवक चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार हुए। दोनों युवकों से अन्य मामलों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

ज्ञातव्य हो कि पिछले कुछ दिनों से सेक्टर-1 से लेकर सेक्टर-1 तक बाइक सवार युवकों द्वारा घर के बाहर रखे वाहनों के कांच फोडने की घटना को अंजाम दिया जा रहा था। बाइक सवार यह युवक कांच पर पत्थर फेंक कर तेजी से फरार हो जाते थे जिस वजह से यह पकड़ में नहीं आ रहे थे। लगातार हो रही घटनाओं के बाद पुलिस अलर्ट हुई और आसपास के सीसी टीवी फुटेज खंगाले। साथ ही लोगों का फीडबैक भी लिया। सर्चिंग के दौरान आज सेक्टर-6 निवासी विशाल सिंह और सेक्टर -2 निवासी रोशन को गिरफ्तार किया गया। दोनों चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार हुए हैं। फिलहाल दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button