छत्तीसगढ़

बेटा पुलिस से सुरक्षा मांगने थाने पहुंचा, उधर पिता की खेत में गला दबाकर हो गई हत्या

रायगढ़ सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- . कोसीर थाना क्षेत्र के उच्चभिटि्ठ में 60 वर्षीय एक बुजुर्ग की जमीन विवाद में हत्या कर दी। वृद्ध का बेटा फसल को लेकर होने वाले विवाद के मद्देनजर सुरक्षा पाने के लिए थाने पहुंचा था। थाने पहुंचने के बाद उसे खेत में आरोपियों द्वारा पिता की हत्या कर दिए जाने की बात पता चली। आरोप है कि वृद्ध का नाती ही अपनी मां के हिस्से की जमीन मांग रहा था। इसी बात को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इस मामले में आरोपी का बेटा भी संदेह के घेरे में है। फिलहाल वह फरार हो गया है।

थाना प्रभारी ने सुबह जांच के लिए आने को कहा, पर उससे पहले ही हो गई हत्या

  1. जानकारी के अनुसार कोसीर थाना अंतर्गत उच्चभिट्ठि में निवासी पुनी राम चंद्रा (60) की जमीन भाठाखार में है। इस जमीन पर वृद्ध का परिवार ही खेती करता है। इस जमीन पर उल्खर निवासी उसके नाती रोहित चंद्रा व अन्य दावा कर रहे थे और खेती का लगातार विरोध कर रहे थे। आरोप है कि मंगलवार को रोहित चंद्रा ने गांव में आकर धमकी दी थी। इसके बाद वृद्ध का बेटे हरिशंकर ने देर शाम कोसीर थाने में जाकर धमकी के बारे में जानकारी दी। कोसीर प्रभारी ने सुबह जाकर जांच करने की बात कही।
  2. दूसरे दिन सुबह फसल काटने के लिए रोहित चंद्रा खेत की ओर गया। पुनी राम चंद्रा भी बहू पीतर चंद्रा के साथ खेत में पहुंचा। दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ। आरोप है कि रोहित चंद्रा ने पत्नी यशोदा चंद्रा और बहनोई उत्तम चंद्रा व बहन सेवती चंद्रा के साथ मिलकर वृद्ध की हत्या कर दी। मामले में बयान के बाद पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। मामले में अभी रोहित चंद्रा का बेटा मिलन चंद्रा भी संदेह के घेरे में है, लेकिन वह फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
  3. इस तरह से शुरू हुआ था जमीन विवाद 

    पुनी राम चन्द्रा के दो बेटे हरिशंकर और शिवप्रसाद पुनी राम चंद्रा हैं। पुनी राम चंद्रा के बड़े भाई ननकीराम चन्द्रा का पुत्र नहीं है। उनकी एक बेटी फुल बाई है। उसकी शादी उलखर गांव में हुई। फूलबाई रोहित चन्द्रा की मां है। अपने मां के हिस्से के लिए ही युवक दावा कर रहा था। जमीन का मामला तहसीलदार न्यायालय में चल भी रहा है।

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button