‘अगर जबरदस्ती लोकतंत्र की मौत होगी, तो…’ चुनाव परिणाम से पहले इस प्रत्याशी का दिखा तेवर, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कही ये बात
पूर्णिया: Pappu Yadav Press Conference देश में लोकतंत्र के महापर्व खत्म होने के बाद कल यानी 4 जून को मतगणना होने जा रहा है। कल साफ हो जाएगा कि देश में प्रधानमंत्री कौन होगा। जिसके लिए पूरे देश की निगाहे इस पर टिकी हुई है। लेकिन इससे पहले पूर्णया सीट से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि “हम कलेक्टर और अधिकारी के साथ सहयोग करना चाहते हैं- मतगणना पारदर्शी होनी चाहिए, अन्यथा ‘मरता क्या न करता’। ‘अगर जबरदस्ती लोकतंत्र की मौत होगी, तो महाभारत का संग्राम होगा।’ लोकतंत्र को बचाने के लिए पूर्णिया और बिहार के हर कार्यकर्ता को कल मरने के लिए तैयार रहना चाहिए। ‘कफ़न बांध के आए’”
Pappu Yadav Press Conference आपको बता दें कि मतगणना से पहले ही पप्पू यादव ने अपने तेवर दिखाए हैं। उन्होंने कहा है कि बिहार और पूर्णिया में सारे कार्यकर्ता तैयार रहें। उन्होंने चुनाव आयोग के फैसले पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलेट की गिनती पहले क्यों नहीं हो रही है? चुनाव आयोग इसे अंत में क्यों करा रहा है. पोस्टल बैलेट की गिनती अंत में कराना बेईमानी का रास्ता है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के परिणा से पहले निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। जिसमें उनका तीखा तेवर देखने को मिला। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए हमारा एक-एक वर्कर, बिहार और पूर्णिया में मरने की तैयारी करके आए। हर माथे पर कफन होगा। हमने अपील की है कि इंडी गठबंधन के सभी उम्मीदवार और वर्कर लोकतंत्र को बचाएं। हम पूरा सहयोग करेंगे। मतगणना को पारदर्शी रखें वरना मरता क्या ना करता. जबरदस्ती लोकतंत्र की हत्या होगी तो महाभारत का संग्राम होगा।
#WATCH | Bihar: Independent candidate from Purnea, Pappu Yadav says”…We want to cooperate with the Collector & official- the counting should be transparent otherwise ‘marta kya na karta’. ‘Agar zabardasti loktantra ki maut hogi, toh Mahabharata ka sangram hoga’. To save… pic.twitter.com/HjSgpw2t1E
— ANI (@ANI) June 3, 2024