वोटर चेतना अभियान चलाकर नवमतदाताओ मतदान की प्रकिया से जोड़ने की अपील….. विधायक ललित चंद्राकर
वोटर चेतना अभियान चलाकर नवमतदाताओ मतदान की प्रकिया से जोड़ने की अपील..... विधायक ललित चंद्राकर

छत्तीसगढ़ /दुर्ग ग्रामीण के विधायक श्री ललित चंद्राकर को भारतीय जनता पार्टी ने झारखण्ड सोरठ विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी दी है। उन्होंने झारखण्ड के लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार की कमान संभाल लिया है जहां वे भाजपा प्रत्याशी श्री सीता सुरेन के पक्ष में प्रचार प्रसार कर रहे है और पसीना बहारहे है
दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने चुनाव प्रबंधन की दृष्टिकोण से
विजय संकल्प अभियाय के तहत शक्ती केन्द्र, मंडल अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष,कोरकमेटी कार्यकर्ताओ की बैठक लेकर। रणनीति बना रहे हैं
इसी कड़ी में आज खागा मंडल व पुलजोरी मंडल, में कार्यकर्णी बैठक लिया गया..
इस अवसर पर कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए विधायक जी ने कहा…. की मतदान देश हित के लिए, मतदान राष्ट्र निर्माण के लिए, मतदान विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए. आप सभी पुरी तन्मयता के साथ जुट जाना है और
आप सभी अपने अपने शक्ति केन्द्र एवं पोलिंग बूथ में जाकर मतदाता सूचियों का अवलोकन कर वोटर चेतना अभियान चलाकर नवमतदाताओं को मोदी जी के विजन को बताकर अधिक से अधिक मतदान की प्रक्रिया से जोड़ने की अपील करना है। पहले मतदान, फिर जलपान
दुमका लोकसभा क्षेत्र प्रत्याशी श्रीमति सीता सुरेन को प्रचंड मतों से विजई बनाना है
इस अवसर पर प्रमुख रूप से
सारठ विधानसभा क्षेत्र प्रभारी श्री विपिन देव जी संयोजक श्री रविन्द्र नाथ तिवारी खागा मंडल अध्यक्ष कामदेव यादव ,गणेश मंडल, धनो महतो,महावी यादव,माधव कुमार मण्डल, उत्तम गोराई अर्जुन राय , यमुना राय,निर्मल राय,राजेश यादव, सुसांत तांती, प्रमिला राय, महेश्वर भंडारी अनिल महतो, अनंत कुमार, प्रदिप कुमार मण्डल, योगेंद्र कुमार, कौशल कुमार,श्रवण सुनील मंडल,साधन मंडल गणेश राय
पिंटू हलधर, मनोजकुमार सिंह उदय चौधरी, सस्वत पंडित, मिहिरदेव, पहल कोड़ा, मानू महतो, अनिल,सोनाराम मुर्म सुभाष कुमार,लता हलधार, पूरणचंद्र मंडल, प्रणेशर कुमार, राणा,रोशन कुमार राजा मंडल, शिव कुमार,सतीश कुमार,सोनू कुमार विकास कुमार दिनेश कुमार यादव, दिनेश कुमार यादव, निरंजन कुमार यादव,पवन हलधार अल्पना दासी नीला दास व बड़ी संख्या में देव तुल्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे
भाजपा नेता व सरपंच और मंडल अध्यक्ष आपस मे भिड़े,
अपने आसपास की ख़बरोंका अपडेट सबसे पहले अपने मोबाइल पर पाने के लिए subscribe बटन जरुर दबाएँ👏👏👏