Uncategorized
Pressure Cooker Bomb Defuse: पुलिस को फिर मिली बड़ी कामयाबी, सर्चिंग के दौरान नक्सलियों के लगाए कुकर बम को किया निष्क्रिय…
Pressure Cooker Bomb Defuse: नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में जवानों को फिर एक बार सर्चिंग के दौरान बड़ी सफलता मिली है। बता दें कि पुलिस ने नक्सलियों के प्लानिंग में पानी फेर दिया है। दरअसल, नक्सलियों ने सुरक्षा बल के जवानों को निशाना बनाने जंगल में कुकर बम लगा रखा था, जिसे बरामद किया गया है।
Read more: Video: केदारनाथ में रील्स मेकर्स का आतंक! मंदिर कमेटी के सदस्य ने ढोल मंजीरा छीन कर फेंका
Pressure Cooker Bomb Defuse: जानकारी के मुताबिक बता दें कि यह घटना नारायणपुर के छोटेडोंगर थाना इलाके के गौरदण्ड चौक के पास का है। जहां सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए कुकर बम लगाया गया था। पुलिस टीम ने कुकर बम को मौके पर निष्क्रिय किया। बता दें कि ITBP और जिला पुलिस बल की ने इस मामले पर कार्रवाई की।