छत्तीसगढ़
ग्राम चारगांव एंव मयूरडोंगर के कृषको को बतायी गई नाडेप विधि से खाद् निर्माण की तकनीक

कोण्डागांव । जिला कलेक्टर नीलकण्ठ टीकाम के निर्देशानुसार जिले के कृषको को नाडेप विधि से जैविक खाद् निमार्ण की तकनीकी जानकारी दी जा रही है इस क्रम मे विगत दिवस ग्राम मयूर डोंगर में नाडेप से घुरवा निर्माण (खाद्) के संबंध में प्रत्यक्ष प्रदर्शन किया गया। मौके पर स्थानीय कृषक रामु राम के खेत में 10’5’2 फीट का गड्ढा खोदकर कचरा, गोबर, मिट्टी डीकंपोजर जीवामृत बिजामृत के उपयोग से कचरे की सड़ने की प्रक्रिया के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपसंचालक कृषि अधिकारी बी0के0बिजनौरिया, अनुविभागीय अधिकारी कृषि उग्रेश देवागंन, कृषि विभाग के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी घनश्याम कोर्राम रामदुलारी नेताम व चारगांव, मयूरडोंगर के किसान उपस्थित थे।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008