Kunal Murder Case: रेस्टोरेंट मालिक के बेटे की अपहरण के बाद हत्या, परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप…
Kunal Murder Case: ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक रेस्टोरेंट मालिक के 15 साल के बेटे का अपहरण कर निर्मम हत्या कर दी गई। वो कई दिनों से लापता था। पुलिस ने इस मामले में जानकारी दी कि आठवीं कक्षा के छात्र का शव बुलंदशहर में एक नहर के किनारे मिला। बता दें कि बेटे के अपहरण के बाद हुई हत्या से बेतहाशा नाराज परिजनों का पुलिस पर गुस्सा फूटा। ग्रेटर नोएडा के बीटा टू थाना क्षेत्र में रेस्टोरेंट मालिक कृष्ण कुमार के बेटे कुणाल का एक मई को अपहरण हो गया था। पुलिस की दस टीमें उसे खोज रही थीं। रविवार को बुलंदशहर के एक नहर में बच्चे का शव बरामद हुआ। घरवालों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
बेटे के अपहरण के बाद हुई हत्या से बेतहाशा नाराज परिजनों का पुलिस पर फूटा गुस्सा !!
रेस्टारेंट मालिक के 15 साल के बेटे की अपहरण के बाद हत्या, बुलंदशहर नहर में मिली लाश !!
ग्रेटर नोएडा के बीटा टू थाना क्षेत्र में रेस्टोरेंट मालिक कृष्ण कुमार के बेटे कुणाल का एक मई को अपहरण हो… pic.twitter.com/SqpfxF2rDa
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP (@ManojSh28986262) May 5, 2024
जानें पूरा मामला
ग्रेटर नोएडा में ढाबा चलाने वाले कृष्णा कुमार शर्मा ने बताया कि एक मई को एक लड़की उनके 15 साल के बेटे कुणाल को उनके भोजनालय में लेने आई थी और वो उसके साथ चला गया, लेकिन उसके बाद से वो कभी नहीं लौटा। शर्मा ने पुलिस को दी और अपनी शिकायत में कहा कि जब वह काफी देर तक वापस नहीं आया तो हमने उसके मोबाइल फोन पर फोन किया लेकिन वह बंद था। पुलिस ने उसी रात अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 363 (अपहरण) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
वहीं इस मामले में सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई, जिसमें कथित तौर पर दिख रहा है कि लड़का एक कार की ओर जाता और अपनी मर्जी से कार के अंदर बैठ जाता है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) शिवहरि मीना ने कहा कि मामले में कई पुलिस दल गठित किए गए और सीसीटीवी फुटेज का भी विश्लेषण किया जा रहा है।
Kunal Murder Case: उन्होंने कहा कि मामले में एक तथ्य सामने आया कि लड़का एक लड़की के साथ (कार में) चला गया था। मामले में जो लोग संदेह के घेरे में हैं, उन्हें बुलाकर पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही मामले के अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है। मीना ने कहा कि आज, लड़के का शव निकटवर्ती बुलंदशहर जिले में एक नहर के किनारे मिला। आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है। कुछ और महत्वपूर्ण तथ्य सामने आए हैं और मामले का जल्द ही खुलासा किया जाएगा।