Uncategorized

CG Ki Baat: रिटायरमेंट का रेड जोन..निशाने पर कौन-कौन? क्या कांग्रेस का नेतृत्व अब आर पार के मूड में है?

CG Ki Baat

रायपुर: CG Ki Baat गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस ने राष्ट्रीय अधिवेशन किया। जिसमें आलाकमान ने सीधे-सीधे निष्क्रिय नेताओं को रिटायर कर देने की खुली चेतावनी दी। इस चेतावनी पर कांग्रेस के अंदर और बाहर दोनों जगह बहस और शोर बढ़ गया। बीजेपी ने इस बहाने राहुल गांधी को निशाने पर लिया तो दूसरी ओर सीनियर कांग्रेसियों ने सफाई में दलीलों पर दलीलें दींं। रिटायरमेंट्स के सवाल पर बवाल के बीच खुद कांग्रेसी ये कहते नजर आए कि पार्टी में रिटायरमेंट का क्राइटेरिया सिर्फ और सिर्फ फरफोरमेंस होना चाहिए ना की उम्र तो मूल मुद्दा ये है कि क्या वाकई कुछ बदलेगा? या बस अपनी नई पीढ़ी के कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने बयान मात्र था।

Read More: Monalisa Hot Pic: स्विमिंग पूल के किनारे हॉटनेस का तड़का लगाती दिखी मोनालिसा 

CG Ki Baat तो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने, अहमदाबाद-गुजरात में पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन के मंच से, अपनी ही पार्टी के निष्क्रीय और उम्रदराज नेताओं को चेताते हुए दो टूक कहा कि जिन्हें काम पसंद नहीं वो रिटायर होकर घर बैठें। खरगे के इस चेतावनी पर बीजेपी ने चुटकी ली कहा कि इस हिसाब से तो सबसे पहले राहुल गांधी को हटेंगे क्योंकि वो कोई काम नहीं कर रहे। बात उम्र, उर्जा और काम की चली तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने अपनी और पार्टी की सफाई में कई दलीलें पेश करना शुरू कर दिया।

Read More: Police Recruitment 2025: पुलिस विभाग में 12 हजार से ज्यादा पदों पर निकलेगी भर्ती, राज्य सरकार ने की घोषणा, जानें कब से शुरू होगी प्रक्रिया 

2 खरगे के बयान के बहाने, बीजेपी ने सीधे कांग्रेस के सबसे बड़े फेस राहुल गांधी को टार्गेट किया, जिस पर प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने पूरी ताकत से बीजेपी के आरोपों को खारिज कर पलटवार किया। PCC चीफ का दावा है, पार्टी में सभी उम्र-वर्ग के ऊर्जावान नेता हैं, सत्ता पक्ष के नेता अपना विभाग संभालें। तो बीजेपी ने याद दिलाया कांग्रेस को नाकाम उन्हीं के नेताओं ने किया है।

Suzlon Share Price: निफ्टी-सेंसेक्स फिसले, सुजलॉन के शेयर में अभी भी 38% मुनाफे की उम्मीद – NSE:SUZLON, BSE:532667 

बीजेपी के तीखे हमलों से इतर। साफ है कि कांग्रेस की देश-प्रदेश में लगातार हार ने आलाकमान को ये कहने पर मजबूर कर दिया है कि अब पार्टी थके, हारे और चुके हुए नेताओं की जगह युवा और उर्जावान नेताओं को मौका देगी। सवाल है कि क्या पार्टी वाकई ऐसे नेताओं की सर्जरी कर नए तेवर-कलेवर के लिए तैयार है?

Related Articles

Back to top button