MLA Mohammad Rizvi Viral Video : हिंदुओं की है सभी बीफ कंपनिया, सीएम अगर असली साधू है तो करें कार्रवाई, सपा विधायक ने दिया विवादित बयान

अमित कुमार की रिपोर्ट
बलिया : MLA Mohammad Rizvi Viral Video : समाजवादी पार्टी के नेता हिंदुओं को लेकर विवादित बयान देते रहते हैं। सपा नेताओं द्वारा कई बार हिंदुओं को लेकर कई ऐसे बयान दिए जाते हैं, जिससे सभी की भावनाएं आहत होती है। इसी कड़ी में एक बार फिर से सपा विधायक का एक विवादित बयान सामने आया है। इस बयान में उन्होंने हिंदुओं को बीफ कारोबारी बताया है। इतना ही नहीं सपा विधायक ने यह तक कह दिया कि, अगर सीएम योगी असली साधू है तो बीफ कंपनियों पर कार्रवाई करें।
सपा विधायक ने दिया विवादित बयान
MLA Mohammad Rizvi Viral Video : यह पूरा मामला बलिया के सिकन्दपुर के बहेरी का है। यहां सीएम योगी के गौ हत्या वाले बयान पर बलिया में सपा के पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक मोहम्मद रिजवी ने बीफ के कारोबार को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खुले मंच से ललकारा। उन्होंने कहा कि, देश मे बीफ का कारोबार करने वाले सभी लोग हिंदू है इसमें एक भी मुसलमान नही है। सभी बीजेपी और आरएसएस के लोग है और अडानी की कंपनी भी बीफ कारोबार में शामिल। मुस्लिमो के नाम पर अपनी कंपनियों के नाम रख बीफ़ का कारोबार करने वाले सभी कंपनियों के डायरेक्टर हिंदू है। यही नही विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खुली चुनौती देते हुए कहा कि, योगी आदित्यनाथ में पुरषार्थ है अगर वह असली साधु है तो बीफ कंपनियों को बंद कर उनपर कार्यवाई करे।
सपा विधायक मुहम्मद रिजवी का विवादित बयान
कहा-भाजपा और आरएसएस की है सभी बीफ कंपनियां
मुस्लिमों के नाम पर अपनी कंपनियों के नाम रख बीफ़ का कारोबार करने वाले सभी कंपनियों के डायरेक्टर हिंदू
सीएम योगी को दी चुनौती, कहा- योगी आदित्यनाथ असली साधु तो करें कार्रवाई#Ballia |… pic.twitter.com/JTbaoZn9xQ
— IBC24 News (@IBC24News) May 6, 2024