Mahila ko Pregnent karo paise kamao: निसंतान महिला को मां बनाने पर मिलेगी मोटी रकम, विज्ञापन पढ़कर युवक निकल पड़ा मदद करने, फिर…
आगरा: Mahila ko Pregnent karo paise kamao आधुनिकता के इस दौर में हर इंसान भाग दौड़ भरी जिंदगी जी रहा है, जिसका सीधा असर सेहत पर पड़ रहा है। दिखने में इंसान बाहर से तंदुरूस्त रहता है, लेकिन अंदर से पूरी तरह खोखला रहता है। भाग दौड़ भरी जिंदगी और अनियमित खान-पान के चलते लोग पुरुषों में नपुंसकता और महिलाओं में बांझपन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे ही निसंतान दंपतियों की मदद के लिए इन दिनों एक विज्ञापन तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें निसंतान दंपतियों की मदद करने के बदले पैसे मिल रहे हैं। तो चलिए समझते हैं क्या है पूरा मामला?
Mahila ko Pregnent karo paise kamao दरअसल आगरा के एक शख्स ने यही विज्ञापन पढ़ लिया और निकल गया निसंतान महिला की सूनी कोख को आबाद करने। लेकिन भला करने के चक्कर में युवक को लेने के देने पड़ गए। बताया गया कि सोशल मीडिया पर स्पर्म डोनर बनने के लिए दिए गए विज्ञापन में लिखा कि निसंतान दंपत्ति की मदद करें और बदले में अच्छी कमाई करें। ताजगंज निवासी 23 वर्षीय युवक ने भी विज्ञापन देखा और रजिस्ट्रेशन के लिए पांच हजार रुपए दे दिए। पैसे देने के बाद से अब तक युवक थाने के चक्कर लगा रहा है।
बताया गया कि ये ठगों की चाल थी और उन्होंने ऐसा विज्ञापन जारी कर पैसे ऐंठने का नया हथकंडा अपनाया है। युवक ने जैसे ही उनके बताए अकाउंट पर पैसे ट्रांसफर किए, ठगों ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया। फोन नहीं लगने से परेशान युवक ने थाने में जाकर ठगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवानी होगी। उसने शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस का कहना है कि इस तरह का नया मामला सामने आया है जिसमें ऑफर के जरिए लोगों से रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर रकम वसूलकर शातिर गायब हो गए हैं। मामले की जांच की जाएगी और कड़ी कार्रवाई होगी।
बता दें कि ऐसा ही मामला कुछ दिनों पहले भी सामने आया था, जब युवक को निसंतान दंपति को प्रेग्नेंट करने का ऑफर देकर पीड़ित से लाखों रुपए की ठगी की गई थी। ठगी के शिकार हुए युवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन अब तक कुछ भी नहीं हो पाया।