गुरु गोचर से कल से बदलेगी इन राशि वालों की तकदीर, 1 मई से खुल जाएंगे कुबेर के खजानें, कुछ ही दिन में बनेंगे करोड़पति
रायपुर: Luck of these 6 Zodiac Sign will shine with Guru gochar बच्चों के प्रकृति-प्रदत्त गुणों को मुखारित करना, उनके नैतिक गुणों को पहचानना और संवारना, उन्हें सच्चे ईमानदार और उच्च आदर्शों के प्रति निष्ठावान नागरिक बनाना प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है। हर बालक अनगढ़ पत्थर की तरह है जिसमें सुन्दर मूर्ति छिपी है। व्यक्तित्व-विकास में वंशानुक्रम तथा परिवेश दो प्रधान तत्व हैं।
Luck of these 6 Zodiac Sign will shine with Guru gochar वंशानुक्रम व्यक्ति को जन्मजात शक्तियां प्रदान करता है। परिवेश उसे इन शक्तियों को सिद्धि के लिए सुविधाएँ प्रदान करता है। बालक के व्यक्तित्व पर सामाजिक परिवेश प्रबल प्रभाव डालता है। ज्यों-ज्यों बालक विकसित होता जाता है, वह उस समाज या समुदाय की शैली को आत्मसात् कर लेता है, जिसमें वह बड़ा होता है और यही उसके व्यक्तित्व पर गहरी छाप छोड़ती है।
मेष राशि –
लगातार व्रत रखने से बीमार हो सकते हैं..
मानसिक अशांति एवं शारीरिक कष्ट….
यात्रा के दौरान मौसम या जल से कष्ट की संभावना…
वृषभ –
पुराने दोस्तो से मुलाकात….
दैनिक रूटिन में बाधा….
खांसी एवं श्वासरोग संभव…..
मिथुन –
पार्टनर तथा सहयोगियों का साथ…
इलेक्ट्रानिक गजट की टूटफूट संभव..
कर्क –
घरेलू व्यवस्था हेतु प्रयास करना होगा ….
कार्यस्थल में बास के व्यवहार से परेषान हो सकते हैं….
कार्य में रूकावट….
सिंह –
क्रोध से रिष्तो को खराब कर लेंगे…
कार्यस्थल के साथ पारिवारिक कलह….
कन्या –
आपका जिद्दी स्वभाव माता-पिता को परेषानी में डाल सकता है…
अहंकार का त्याग करें….
तुला –
समरकैंप में आपके प्रयास सफल होंगे …
उत्साह बढ़ने से एकाग्रता में वृद्धि….
उत्साह से लाभ….
वृश्चिक –
नई व्यवसायिक योजना पर काम शुरू करने का प्रयास…
पार्टनरषीप करने से बचें..
धनु –
एलर्जी से चिंता…
रूका हुआ धन मिलेगा…
मकर –
पारिवारिक अशांति…
आत्मबल में कमी संभव….
विपरीत परिस्थितियों से तनाव….
कुंभ –
बड़े अवसर, बड़े लाभ से परिवर्तन के योग….
आकस्मिक हानि….
शारीरिक कष्ट की भी संभावना….
मीन –
आफिस में अधिकारों में वृद्धि…
अवसरों तथा लाभ में वृद्धि….
आकस्मिक चोट…