Online Satta: गोवा में बैठ कर हर गेंद में लगा रहे थे करोड़ों रुपए, पुलिस ने 8 सटोरियों को दबोचा, 4 लैपटॉप, 27 मोबाइल जब्त

रायपुर: Satta Matka result राजधानी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट में सट्टा संचालित करने वाले 5 अंतर्राज्यीय सहित कुल 8 सटोरियों को एंटी क्राइम एंड सायबर यूनिट और गंज पुलिस ने धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि ये सभी आरोपी गोवा में बैठकर एम डी 143 आई.डी. से आई.पी.एल. क्रिकेट मैच सट्टा का सचालन में कर रहे थे।
Satta Matka result सटोरियों के कब्जे से 4 नग लैपटॉप, 01 नग कैमरा, 01 नग कैल्क्युलेटर, 27 नग मोबाइल फोन, 1 राउटर एवं लिंक कनेक्टर जुमला कीमती लगभग 10,00,000 रुपए और 11 नग एटीएम कार्ड एवं 1 चेक बुक जब्त किया गया है।
रायपुर पुलिस द्वारा गोवा में आरोपियों को लोकेट कर गोवा के एम.व्ही.आर. होम्स स्थित एक फ्लैट में रेड कार्यवाही करते हुए आरोपियों को रायपुर लाया गया। डोर चेकर्स द्वारा UAE से इनके ऊपर नजर रखी जा रही थी! सटोरियों के विरूद्ध थाना गंज में जुआ एक्ट एवं छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा पंजीबद्ध किया गया है।