Cricket News : IPL की तर्ज पर होगा MPCL..! पांच टीमें ले रही हिस्सा, इस दिन से शुरू होगा क्रिकेट टूर्नामेंट
MPCL will be on the lines of IPL : ग्वालियर। मध्य प्रदेश में पहली बार अब क्रिकेट लीग सिंधिया कप होने जा रहा है। जिसे मध्यप्रदेश क्रिकेट लीग सिंधिया कप का नाम दिया गया है। ये कप आईपीएल की तर्ज पर हो रहा है। जिसका आयोजन ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन कर रही है। साथ ही इस कप आयोजक की भूमिका में ग्वालियर घराने के युवराज ओर उड्डयन ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महान आर्यमन सिंधिया ने ली है।
उन्होनें प्रदेश की पांच क्रिकेट टीमें बनाई है। जिसमें भोपाल leopard, ग्वालियर चीता, जबलपुर lion, मालवा panthers, रीवा जगुआर शामिल है। ये क्रिकेट मैंच 15 जून से ग्वालियर के अंतर्राष्ट्रीय शंकरपुर स्टेडियम में होगा। ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष महान आर्यमन सिंधिया के मुताबिक पांच टीमें प्रदेश के संभागभर हिसाब से सिलेक्ट की गयी है, T20 क्रिकेट टूर्नामेंट है।
इसमें खिलाडियों का चयन ABC कैटिगरी के हिसाब से किया गया है। हमारी कोशिश ये है कि मध्य प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को मंच मिले है, ग्रामीण शहरी युवा क्रिकेट की पिच पर आएं ओर आने वाले वक्त में ये मध्य प्रदेश की टीम बनेंगी जो आईपीएल की होगी।
https://media.ibc24.in/wp-content/uploads/2024/04/Uploads_NASIR_GAURI_1604-GWL-MPL-CRICKET-NF1-1.mp4