खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईधर्म

बाबासाहेब डाॅ. भीमराव अंबेडकर जी देश का संविधान बनाया

बाबासाहेब डाॅ. भीमराव अंबेडकर जी देश का संविधान बनाया

छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व मंत्री बदरूदीन कुरैशी ने डाॅ. भीमराव अंबेडकर जी के 133वीं जयंती के अवसर पर पावर हाउस ओवरब्रिज के समीप बाबासाहेब डाॅ. भीमराव अंबेडकर जी के आदमकद प्रतिमा में सुनीलकुमार रामटेके एवं समयलाल साहू, अरूण सिंह ने माल्यअर्पण कर जयंती मनायी आज संपूर्ण देश में बाबा साहेब अंबेडकर जी ने देश को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए और हर वर्ग एवं जाति के लोगो को समान अधिकार देने के लिए संविधान बनाया गया है और उसी संविधान के बदौलत पूरा देश संचालित हो रहा है

लेकिन कुछ सिरफिरे लोग बाबासाहेब डाॅ. भीमराव अंबेडकर जी की अलोचना करते है बाबासाहेब डाॅ. भीमराव अंबेडकर जी ने भारत के भारतीय रिर्जव बैंक की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई 2 अप्रैल 1990 में डाॅ. भीमराव अंबेडकर जी को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में नईम बेग, दीदार भाई, कन्नाराव, मेेरिक सिंह, तहुर भाई, मुबारक भाई, मधुकर, प्रकाश, वेंकटरमण, राजाराव, राजू, महेश, पंडित जी, बबलू आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button