Jabalpur News: शांतिपूर्ण मतदान करने पुलिस प्रशासन सख्त, हर भर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कॉम्बिंग गश्त कर 200 से ज्यादा आरोपियों को धर दबोचा
जबलपुुर। Jabalpur News: लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए देर रात पुलिस ने शहर भर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कॉम्बिंग गश्त की और 200 से अधिक आरोपियों को धर दबोचा। अलग-अलग थाना क्षेत्र में रात तकरीबन 12:00 से लेकर सुबह 4:00 तक कार्रवाई की गई और 255 अपराधियों को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। इस दौरान पुलिस ने अवैध शराब के कारोबारियों के ठिकानों पर भी धावा बोला। पकड़े गए आरोपियों में से 6 के पास तीन चाकू , दो बका और एक देसी कट्टा भी जब्त किया है।
Jabalpur News: इसके अलावा अवैध शराब के कारोबार में लिफ्ट 21 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से 109 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई है। एडिशनल एसपी सोनाक्षी सक्सेना ने बताया कि अमुमन यह कार्रवाई चुनाव के पहले की जाती है जिसमें जिला बदर के अपराधी और मुख्य तौर पर वारंटी अपराधियों पर दबिश देकर उन्हें कब्जे में लिया जाता है ताकि चुनाव में कोई बाधा उत्पन्न ना कर सकें।