छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भिलाई इस्पात सयंत्र में दस दिन बाद फिर एक ठेका श्रमिक ने लगाई फांसी

भिलाई / भिलाई इस्पात सयंत्र में दस दिन बाद आज फिर एक ठेका श्रमिक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण अभी पता नही चला है, भटठी पुलिस इसकी जांच कर रही है।

ुपुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उतई के समीप स्थित पतोरा निवासी पचास वर्षीय कौशल कुमार देवांगन पिता पारस देवांगन ने कोकओवन के बैटरी नंबर 5 में कार्य के दौरान फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। कौशल देवांगन आज फस्र्टशिप में डयूटी गया था उसी दरम्यिान उसने फांसी लगा ली। इस घटना की जानकारी तब मिली जब सेकण्डशिफ्ट के कर्मचारी ड्यूटी पहुचे और उन्होंने कौशल को फांसी पर लटकते देखा !  फिलहाल भट्टी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ! अभी दस दिन पूर्व ही धनतेरस के दिन ठेकेदार राजू प्रधान के यहां कार्यरत कोहका निवासी दुरजन ने आर्थिक तंगी के कारण बीबीएम यार्ड में फांसी लगा लिया था।

Related Articles

Back to top button