Congress Election Menifesto 2024: कांग्रेस कल जारी करेगी घोषणा पत्र, सोनिया-राहुल गांधी की अगुवाई में ‘कांग्रेस की पांच गारंटी’ का ऐलान..
Congress Election Menifesto 2024: नई दिल्ली: जैसे जैसे मतदान की तारीखे नजदीका ा रही हैं, सियाई पार्टियां अपने चुनावी रणनीति की तरफ आगे बढ़ रही हैं। एक तरफ जहाँ प्रत्याशी चरणबद्ध तरीके से नामांकन दाखिल कर रहे हैं तो बड़े नेता अलग-अल्लाह लोकसभा क्षेत्रों में जनसभाएं करने में जुटे हैं। वही देश की दो प्रमुख पार्टी कांग्रेस और भाजपा के चुनावी घोषणापत्र पर भी मतदाताओं की नजर ठहरी हुई हैं। लोगों को दोनों ही दलों के चुनावी घोषणा पत्र का बेसब्री से इंतज़ार हैं।
congress ka ghoshna patra 2024 election
बात अक्रें कांग्रेस की तो पार्टी कल यानि शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी करेगी। इसके अगले दिन जयपुर और हैदराबाद में जनसभाएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें पार्टी के शीर्ष नेता शामिल होंगे।
Congress Election Menifesto 2024: पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोमवार को एक्स पर पोस्ट किया, देशभर के लोगों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद कांग्रेस पांच अप्रैल को एआईसीसी मुख्यालय में अपना दृष्टिपत्र, घोषणापत्र जारी करेगी। इसके बाद, हम छह अप्रैल को जयपुर और हैदराबाद में दो विशाल रैलियां आयोजित करेंगे। जयपुर में आयोजित घोषणापत्र संबंधी रैली को कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा संबोधित करेंगी। हैदराबाद में घोषणापत्र संबंधी जनसभा को राहुल गांधी संबोधित करेंगे।
UP Accident News: काल बनकर आई तेज रफ्तार ट्रक.. दूकान के किनारे खड़े 4 को कुचला.. सभी की दर्दनाक मौत
After vast deliberations with people from across the country, the Congress will be releasing its vision document, the Manifesto, on 5th April at AICC HQ.
Subsequently, we will hold two Mega Rallies on 6th April – in Jaipur and Hyderabad!
In Jaipur, INC President Sh. Mallikarjun…
— K C Venugopal (@kcvenugopalmp) April 1, 2024
ये गारंटियां हैं शामिल
कांग्रेस के अनुसार, उसका घोषणापत्र पार्टी के पांच न्याय हिस्सेदारी न्याय, किसान न्याय, नारी न्याय, श्रमिक न्याय और युवा न्याय पर आधारित होगा। पार्टी ने युवा न्याय के तहत जिन पांच गारंटी की बात की है उनमें 30 लाख सरकारी नौकरियां देने और युवाओं को एक साल के लिए प्रशिक्षुता कार्यक्रम के तहत एक लाख रुपये देने का वादा शामिल है। पार्टी ने हिस्सेदारी न्याय के तहत जाति जनगणना कराने और आरक्षण की 50 प्रतिशत की सीमा खत्म करने की गारंटी दी है। उसने किसान न्याय के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा, कर्ज माफी आयोग के गठन तथा जीएसटी मुक्त खेती का वादा किया है। कांग्रेस ने श्रमिक न्याय के तहत मजदूरों को स्वास्थ्य का अधिकार देने, न्यूनतम मजूदरी 400 रुपये प्रतिदिन सुनिश्चित करने और शहरी रोजगार गारंटी का वादा किया है। उसने नारी न्याय के अंतर्गत महालक्ष्मी गारंटी के तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को एक-एक लाख रुपये प्रति वर्ष देने समेत कई वादे किए हैं।