अपराधकवर्धा

छेड़छाड़ करने वाले पर कवर्धा पुलिस की कार्यवाही

छेड़छाड़ करने वाले पर कवर्धा पुलिस की कार्यवाही

महिलाओं/बच्चो के साथ अनाचार करने वालो पर कवर्धा पुसिल की कड़ी से कड़ी कार्यवाही

आरोपी तत्काल गिरफ्तार

आरोपी के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही

गिरफ्तार आरोपी- सुशील कोसले पिता कमल कोसले उम्र 31 साल साकिन राम्हेपुर थाना कवर्धा

प्रार्थीया थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी कि प्रार्थीया शासकीय प्राथमिक शाला में रसोईया की काम करती है। वह के पडोसी सुशील कोसले शादीशुदा है और तीन बच्चो का पिता है। आरोपी सुशील कोसले प्रार्थीया पर गलत नियत रखता था। प्रार्थीया दिनांक 10.03.2024 के सुबह करीबन 09.00 बजे गांव के पानी टंकी में नहा रही थी, कि आरोपी सुशील कोसले वहां आया और गलत नियत से प्रार्थीया हाथ-बांह पकड़ने लगा। तब प्रार्थीया अपनी लड़की को चिल्लाकर बुलाई तब गांव के महिला आकर आरोपी सुशील कोसले को तुम महिला के साथ छेड़छाड़ क्यो कर रहे हो कहकर डांटी तब आरोपी सुशील कोसले वहां से भाग गया। प्रार्थीया कि रिपोर्ट पर आरोपी सुशील कोसले विरूद्ध अपराध क्रमांक 241/2024 धारा 354,354 (घ), 294,506 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री डॉ. अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार (भा.पु.से.), अति. पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल, उप पुलिस अधीक्षक (अजाक/काईम) श्री प्रतीक चतुर्वेदी के द्वारा तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देश पर आरोपी सुशील कोसले पिता कमल कोसले उम्र 31 साल साकिन राम्हेपुर

थाना कवर्धा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया। प्रकरण में आरोपी सुशील कोसले के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष ज्यूडिशिय रिमाण्ड पर प्रस्तुत किया गया। भविष्य में पूरे जिले में किसी भी प्रकार की संगीन वारदात घटित होने पर कवर्धा पुलिस द्वारा गंभीरता से जांच कर आरोपियों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी/कर्मचारी-

उप निरी. शांता लकड़ा, म.प्र.आर.-मानकुमारी राज आर०-अनिल सेन, आर०-दिलहरण मरकाम, आर०-गणेश छेदावी, सै०-देवेन्द्र चंद्रवंशी

Related Articles

Back to top button