खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

महिलाएं घर संभालने के साथ ही हाउस वाईफ नही हाउस मेकर है-रजनी बघेल

महिलाएं घर संभालने के साथ ही हाउस वाईफ नही हाउस मेकर है-रजनी बघेल

भिलाई। जेके फाउंडेशन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन होटल अमित पार्क में किया। जिसमें मुख्य रूप से विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती रजनी बघेल विजय बघेल, डॉक्टर श्रुतिका देवेंद्र यादव, डॉक्टर नेहा गुप्ता, डॉक्टर दीपा मघनी, डॉ अभिषेक मिश्रा, डॉक्टर हर्षिता तिवारी, डॉ सुकृति अरोड़ा और वैशाली नगर विधायक  प्रतिनिधि अन्नू राणा उपस्थित थे। इस दौरान अतिथियों ने द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई गणेश वंदना बी उषा द्वारा किया गया। इस दौरान जया रेड्डी और रुचि जैन,मीनू बिष्ट,दीक्षा, प्रियंका मीणा,ललिता चोपड़ा,झिलमिल बनर्जी, उमा कुशवाहा, भानुप्रिया रेड्डी, नंदिनी  द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। विशेष अतिथि रजनी बघेल ने कहा यह गर्व  की बात है आज महिलाएं घर से निकल कर कार्य कर रही है वह घर को भी संभालती है और बाहर भी आज महिलाएं हाउस वाइफ नहीं हाउस मेकर है मैं सभी महिलाओं को बधाई देती हूं। विशेष अतिथि डॉक्टर श्रुतिका देवेंद्र यादव ने कहां की आज की महिलाएं बहुत जागरूक हो गई है।

आज दादी मां और बेटी एक समानता बना कर चल रही है, इसलिए समाज में एकरूपता आई है और महिलाएं घर बाहर निकलते हुए अपने मुकाम में पहुंच रही है। उन्होंने जे के फाउंडेशन के बारे में भी कहा महिलाओं को एक दिशा देने का काम कर रही है। डॉक्टर नेहा गुप्ता मेंबर जज दुर्ग डिविजन ने भी संबोधित करते हुए कहा अपमान मत करना नारियों का इनके बल पर जग चलता है पुरुष जन्म लेकर तो इन्हीं के गोद में पलता है उन्होंने सभी अचीवर्स को बधाई दी। कार्यक्रम में डॉक्टर वी आई पी गेस्ट डॉक्टर मानसी गुलाटी एम बी बी एस डी ऐन पी, ऑब्जटेत्रिक्स गायनकोलोजिस्ट डॉक्टर दीपा हरिओम मेघानि, स्किन अइसथेतिक कोसमेटोलीजिस्ट डी. एच. टी. स्किन सोलुश्यन, वी डॉक्टर अभिषेक मिश्रा डेंटल सर्जन पूर्व रेस्टोरेंट आफिसर, डॉक्टर सुक्रिति अरोरा एम बी बी एस के एम सी मानिपाल फाउंडर डायरेकॅक्टर, डॉक्टर हर्षिता बेस्ट ओरल सर्जन अचीवर अवार्ड ओरल सर्जन, डॉक्टर अन्जुम नवाब बाम्स फॉर्म स्पेशलीस्ट ईन गायनिको, अरुणा राना समाज सेविका, विधायक प्रतिनिधि ज्योतिपांडे इंटरनेशनल शूटर, श्रीमती गीता वर्मा बेस्ट चैंबर ऑफ़  कॉमर्स, सोनिया प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा सम्पूर्ण छतीसगढ़ से आयी हुई महिलाओ मिसेस दिवा इंटरनेशनल प्रियंका मीणा को फैशन अचीवर अवार्ड ,मिसेस इंटरनेशनल झिलमिल बैनर्जी फैशन अवार्ड,सोनम श्रीवास्तव,इन्फेलुनेशर /फैशन सुजेन खान मॉडल एक्ट्रेस ,तृप्ति रॉय चौधरी फैशन, अचीवर अवार्ड ,नीता गरेलवाल बेस्ट बाइक राइडर, मिसेस ज्योति शांडिल्य संमाज सेविका इंटरनेशनल. मिसेस प्रीती त्रिपाठी इंटरनेशनलयोगा कोच, मिसेस ललिता चोपडा ब्यूटीशियन अवार्ड, मिसेस जुलीं गुप्ता मॉडल अचीवर ,ममता प्रसाद फैशन मॉडल अचीवर,उत्तरा रामटेके बेस्ट टैरो  अचीवर अवार्ड,उमा कुशवाहा फैशन /मॉडल अचीवार अवार्ड,मिस अंकिता दास फैशन मॉडल अचीवर अवार्ड,मिस वर्षद्य मौर्य फैशन मॉडल,शर्मिला सम्मद्दार फैशन मॉडल,मीनू बिष्ट सोशल वर्कर,मिसेस रूचि जैन फैशन मॉडल, उमा कुशवाहाफैशन मॉडल ,दीक्षा साह फैशन मॉडल गौसिया सिद्दीकी, फैशन मॉडल,सृष्टि हलदर फैशन मॉडल, मुस्कान आहूजा मेकप आर्टिस्ट,गार्गी सोनवानी ब्यूटीशियन,राखी मंडल, प्रोफेशनल मेकप आर्टिस्ट, कोमल गोगिया बेस्ट कोरियोग्राफर ,किरण रात्रे, सोशल वर्क ,मिसेस भावना नाथवानी फैशन मॉडल,मिसेस युक्ति तिवारी, फैशन मॉडल ,बी उषा बेस्ट सिंगर, भानुप्रिया रेड्डी मेकप आर्टिस्ट, मिसेस राज कुमारी पात्रों बेस्ट मैनेजिंडायरेक्टर , ज्योति ध्रुव लेडीज आर्केस्ट्रा बेंड अवार्ड ,सरिता वर्मा बिजनेस वुमेन ,भानुमति साहू मेकप आर्टिस्ट,ख़ुशी क्षत्रियमेकप आर्टिस्ट , मिस पूर्णिमा बांधे होटल इंडस्ट्रीवुमेन, अंजलि कश्यप मेकप आर्टिस्ट ,अयंका बांधे बिजनेस वुमेन ,पी लक्ष्म बेस्ट डांसर अवार्ड, रानी देवांगन मेकप आर्टिस्ट, निर्मला साहु फैशन डिजाइनर अवार्ड, खुशबु रानी ब्यूटीशीयन, मिसेस सूर्या वसु  ब्यूटीशियन ,मिस प्रमिला खालको मेडिकल फिल्डस अवार्ड,,पूजा वर्मा ब्यूटीशियन,जी गायत्र बेस्ट डांस अवार्ड, मंजू कुर्रे मेडिकल अक्सपर्ट, मनीषा पाल सोशल वर्कर,आयशा फ़ातिमा शिफा बेस्ट मेकप आर्टिस् बेस्ट ब्यूटीशियन, बिन्दजू सोनी बेस्ट मेकप ऐकस्पर्ट, रेशमा खान मेकप आर्टिस्ट, मिसेस प्रीती ठाकुर बेस्ट ब्यूटीशियन, मिसेस निशा यादव बेस्ट कॉस्मेटिक, मौसम मिश्रा प्रोफेशनल मेकप आर्टिस्ट, एम नगमा रानी बेस्ट थेरेपिष्ट, संतोषी श्रीवास नेट सफऱ्, बेंजू गुप्ता बेस्ट कोच, पी राजेश्वरी बेस्ट कॉस्मेटो लोजिस्ट, स्वाति मिश्रा प्रोफेशनल मेकप आर्टिष्ट, मिसेस निकिता बेस्ट असिस्टेंट टेक्नोलोजी मैनेजर, दीक्षा रानी बेस्ट ब्यूटीशियन, गुरप्रीत कौर बेस्ट मेकप आर्टिस्ट, मौसम मिश्रा प्रोफेशनल मेकप आर्टिस्ट, मंदीप कौर  फैशन डिजाइनर, कार्यक्रम में जे के फाउंडेशन के एसोसिएट मनोहर कृष्णन जी,  उदय गुप्ता जी,संतोष देवांगन जी,राज एडवाइजर अनुभव जैन  को अचीवर अवार्ड से सम्मनित किया गया और आखरी में सभी अचीवर्स ने होली के गाने पर फूलों की होली खेल कर धूम मचा दिया एंकरिंग निखत परवीन खान ने किया।

Related Articles

Back to top button