खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

छावनी चौक को गौ माता राष्ट्र माता चौक नाम से घोषित करने पर धर्मेंद्र यादव ने महापौर एवं समस्त पार्षद गणों का जताया आभार

छावनी चौक को गौ माता राष्ट्र माता चौक नाम से घोषित करने पर धर्मेंद्र यादव ने महापौर एवं समस्त पार्षद गणों का जताया आभार

भिलाई। गौ हत्या के विरोध में और गौमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने को लेकर ‘परमाराध्य’ परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिषपीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती ‘1008’ महाराज जी ने भिलाई से 10 मार्च को सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर 10 मिनट के लिए संकेत स्वरूप धरना दिया था ।।


इस दौरान विधायक देवेंद्र यादव और महापौर नीरज पाल भी उपस्थित थे, 15 मार्च को निगम सभाकक्ष में आयोजित सामान्य सभा की बैठक में बहुमत के आधार पर छावनी चौक का नामकरण गौ माता राष्ट्र माता चौक के नाम से पारित किया गया जिससे आमजनों में हर्ष का माहौल है इसलिए आज वरिष्ठ कांग्रेसी धर्मेंद्र यादव ने महापौर और समस्त पार्षदगणो का आभार व्यक्त किया ।।

गौ माता राष्ट्र माता चौक के सौंदरीकरण करने की मांग

चौक के नामकरण के पश्चात आज धर्मेंद्र यादव ने महापौर से मुलाकात कर गौ माता राष्ट्र माता चौक के सौंदर्य करण की मांग की

Related Articles

Back to top button