छत्तीसगढ़

सात विपत्तिग्रस्त परिवार को 28 लाख रूपए की आर्थिक सहायता मंजूर

कवर्धा, 13 मार्च 2024। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने राजस्व पुस्तक परिपत्र छह-चार के तहत सात विपत्तिग्रस्त परिवारों को 28 लाख रूपए की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति प्रदान की है। इस प्रकरण के तहत विपत्तिग्रस्त परिवारों के चार-चार लाख रूपए दी जाएगी। इसके तहत कवर्धा तहसील के ग्राम रेंगाखारखुर्द निवासी दुकलहीनबाई की सकरी नदी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त उनके पुत्र श्री रामचंद को, देवांगन पारा कवर्धा निवासी राहुल सिंह ठाकुर की रानीदहरा में पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त उनके पिता श्री ललित सिंह ठाकुर को, कवर्धा निवासी शुभम झारिया की रानीदहरा में पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त उनके पिता श्री अशोक कुमार झारिया को, बोड़ला तहसील के ग्राम बहनाखोदरा निवासी बृजलाल की सर्प काटने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त उनकी माताजी श्रीमती बनिहारिन बाई को, पंडरिया तहसील के ग्राम बिझौंरी निवासी मिथला धु्रव की सर्प काटने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त उनके पिता श्री धनश्याम धु्रव को, सहसपुर लोहारा तहसील के ग्राम सुरजपुरा निवासी प्रकाश साहू की स्टापडेम में डूबने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त उनकी पत्नी श्रीमती मालती बाई को, कुकदूर तहसील के ग्राम परसेलखार निवासी इंदियाबाई की पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त उनकी पुत्री छोटीबाई को राजस्व पुस्तक परिपत्र छह-चार के तहत चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।

Related Articles

Back to top button