छत्तीसगढ़

त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने संवेदनशील मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

*त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने संवेदनशील मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण*

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू की रिपोर्ट
🔹 *तालापारा, मगरपारा, मिनीबस्ती, जरहभाटा और सरकण्डा क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा*
🔹 *मतदान केंद्रों पर सुरक्षा कड़ी करने और व्यापक इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश*
🔹 *चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस प्रशासन सतर्क*

बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भापुसे) ने नगर क्षेत्र के संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तालापारा, मगरपारा, मिनीबस्ती और जरहभाटा स्थित मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया कि संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया जाए, सीसीटीवी निगरानी को सक्रिय रखा जाए तथा गश्त में निरंतरता बनी रहे ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि “चुनाव के दौरान प्रत्येक नागरिक को निर्भीक वातावरण में मतदान करने का अवसर मिलना चाहिए, और इसके लिए पुलिस प्रशासन पूर्णतः प्रतिबद्ध है।”

निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेंद्र जयसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली) अक्षय प्रमोद साबद्रा, नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) निमितेश सिंह, प्रशिक्षु आईपीएस सुमीत कुमार एवं क्षेत्र के थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

_पुलिस प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि मतदान प्रक्रिया निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में संपन्न हो। नागरिकों से भी अपील की जाती है कि वे निष्पक्ष मतदान में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।_

Related Articles

Back to top button