Delhi Vada Pav Girl: दिल्ली की सड़कों पर रो-रोकर ‘वड़ा पाव’ बेच रही ये लड़की, ठेले पर लगी रही लंबी लाइन, खूब हो रही वायरल
Delhi Vada Pav Girl: नागपुर के डॉली की टपरी के बाद अब सोशल मीडिया पर दिल्ली में मुंबई के स्वाद वाला वड़ा पाव बेच रही एक महिला खूब वायरल हो रही है। सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर आपके इसके वीडियो भी मिल जाएंगे। बता दें कि ये महिला अपने पति के साथ काम करती है। वीडियो में आप देखेंगे की महिला के ठेले में काफी भीड़ और लंबी लाइने लगी हुई है। लोग वड़ा पाव खाने के लिए घंटों तक इंतजार भी कर रहे हैं।
Read More: Summer Foods: गर्मियों में शरीर को ठंडा रखने के लिए करें इन चीजों का सेवन, मिलेगी राहत
‘वड़ा पाव’ गर्ल का नाम चंद्रिका गेरा दीक्षित है। वो पहले हल्दीराम में काम किया करती थीं। बेटे की तबीयत ठीक नहीं होने के चलते उन्हें वहां नौकरी छोड़नी पड़ी। इसके बाद दोनों पति-पत्नी ने वड़ा पाव का स्टॉल लगाया। चंद्रिका कहती हैं कि खाना बनाना उनका शौक था, जिसे उसने बिजनेस में बदल लिया। चंद्रिका का कहना है, कि दिल्ली में बहुत से लोग वड़ा पाव के नाम पर टिक्की बनाकर खिलाते हैं। लेकिन, उसमें मुंबई का स्टाइल नहीं होता। इसलिए वो ऐसे वड़ा पाव बनाती है, जिसमें वो स्वाद लोगों को मिले।शायद यही वजह हैं कि चंद्रिका के ठेले पर लंबी लाइन लगती है।
Read More: Mohena Kumari Pregnant Again: दूसरी बार मां बनने जा रही ये रिश्ता क्या कहलाता है की एक्ट्रेस, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
चंद्रिका के कुछ ऐसे भी वीडियो हैं, जिसमें वो रो-रोकर वड़ा पाव बेच रही है। चंद्रिका ने बताया की उनके स्टॉल को हटवाने की कोशिश हो रही है तो वहीं, एक वीडियो में वो लोगों की भीड़ से परेशान होती दिखीं। ठेले पर इतने ज्यादा लोग वड़ा पाव खरीदने आ जाते हैं कि सड़क ही जाम हो जाती है। कई बार तो लोगों को घंटों लाइन में लगना पड़ता है। सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है, कि अगर उनकी जगह कोई पुरुष होता तो ठेले पर लोगों की इतनी लंबी लाइनें नहीं होतीं।
‘Paiso ka khel hai’: Delhi’s Vada Pav Girl breaks into tears after cart closure threats. Watch viral videos!
Delhi’s Vada Pav Girl Chandrika Gera Dixit broke into tears in viral videos alleging threats from MCD officials and Delhi Police to shut down her cart. pic.twitter.com/CrNqT4FlxL— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) March 13, 2024
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp