खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

संयंत्र स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

संयंत्र स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

भिलाई इस्पात संयंत्र के राजभाषा विभाग द्वारा ‘भारतीय चुनाव प्रक्रिया में हिंदी का योगदान विषय पर आयोजित, संयंत्र स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह 22 फऱवरी को इस्पात भवन के द्वितीय तल सभागार में सम्पन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि, मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक संदीप माथुर थे। समारोह में प्रतियोगिता के निर्णायक, महाप्रबंधक परियोजनाएँ हरप्रीत सिंह, महाप्रबंधक औद्योगिक संबंध ज्योतीन्द्र नाथ ठाकुर एवं महाप्रबंधक एलडीसीपी वीरेन्द्र ओगले थे। पुरस्कार वितरण समारोह में संयंत्र के भिन्न विभागों से प्रतिभागी सम्मिलित हुए। सर्वप्रथम सहायक महाप्रबंधक संपर्क व प्रशासन सुभाष भाई पटेल ने किताब भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। निर्णायकगण के स्वागत उपरान्त उप प्रबंधक संपर्क एवं प्रशासन-राजभाषा जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने प्रतियोगिता की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की तथा बताया, कि नवंबर माह में संपन्न पाँच राज्यों के विधान सभा चुनावों के दौरान मतदाता जागरूकता एवं हिंदी के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। तदुपरांत प्रतियोगिता के निर्णायकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन उप प्रबंधक संपर्क एवं प्रशासन – राजभाषा जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने किया।

Related Articles

Back to top button