देश दुनिया

una three positive patient second corona virus report found negative in tanda medical college hpvk | nation – News in Hindi

COVID-19: ऊना के 3 जमातियों की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव, मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी

हिमाचल में कोरोना वायरस के मामले. (सांकेतिक तस्वीर)

सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि अब तक कोविड-19 के लिए 773 लोगों का परीक्षण किया गया है, जिनमें से 745 लोगों को नेगेटिव पाया गया है.

शिमला. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के लिए शुक्रवार को भी राहत की खबर आई है. कांगड़ा (Kangra) के टांडा मेडिकल में भर्ती ऊना (Una) के तीन कोरोना पॉजिटिव जमातियों की दूसरी सैंपल रिपोर्ट भी निगेटिव आ गई है. शुक्रवार को टांडा में इन जमातियों समेत 76 सैंपलों (Sample) की जांच की गई और सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. अब अस्पताल प्रबंधन इन्हें छुट्टी देने पर फैसला लेगा. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इन्हें छुट्टी मिल सकती है.

मंडी के हैं ये जमाती
टांडा में भर्ती ये मरीज मंडी और सुंदरनगर के रहने वाले हैं. इससे पहले, कांगड़ा जिले के 63 साल की महिला समेत दो मरीज टांडा में ठीक हो चुके हैं. अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने इसकी पुष्टि की है. हिमाचल में शुक्रवार को कुल 127 सैंपलों की जांच की गई.

आईजीएमसी में भर्ती तीन मरीजों की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिवआईजीएमसी शिमला में नालागढ़ से लाए गए तीन मरीजों की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. दूसरी बार जांच में इनके सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं. आईजीएमसी में शुक्रवार को कोरोना के 19 सैंपलों की जांच की गई और सभी निगेटिव पाए गए हैं. वहीं, सीआरआई कसौली में भी शुक्रवार को 18 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं, गुरुवार को ऊना से भेजे गए 32 सैंपल की रिपोर्ट भी नेगेटिव निकली है.

हिमाचल में अब तक इतने लोगों की जांच
सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि अब तक कोविड-19 के लिए 773 लोगों का परीक्षण किया गया है, जिनमें से 745 लोगों को नेगेटिव पाया गया है. राज्य में कोविड-19 के 28 पॉजिटिव मामले हैं, जिनमें से दो ठीक होकर घर भेज दिए गए हैं, चार राज्य के बाहर इलाज के लिए चले गए हैं और एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक कोविड-19 के 21 मामले एक्टिव हैं, जिनमें से सभी तब्लीगी जमात या उनके करीबी हैं.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 10, 2020, 8:33 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button