अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक साध्वी ऋचा मिश्रा ने अपनी सुमधुर वाणी से भिलाई को काशी सा पवित्र कर दिया-सांसद विजय बघेल
अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक साध्वी ऋचा मिश्रा ने अपनी सुमधुर वाणी से भिलाई को काशी सा पवित्र कर दिया-सांसद विजय बघेल
भिलाई। सांसद विजय बघेल के नेतृत्व मे भिलाई की धरा को राम मय करने का संकल्प लिया है और उसी संकल्प को प्राप्ति हेतु प्रात: 9 बजे से राम भक्त नुमान जी के लिये 108 कुंडीय हनुमत महायज्ञ किया जा रहा है। साथ ही अलग अलग संतो व साध्वी के माध्यम से भिलाई में कथा वाचन का भक्तिमय आयोजन किया जा रहा है जिसमे 21 फरवरी से दो दिन भिलाई में अंतरराष्ट्रीय कथावाचक साध्वी ऋचा मिश्रा के श्री मुख से भिलाई वासियों को कथा सुनने का अवसर प्राप्त हो रहा है । साध्वी ऋचा मिश्रा जैसे हो कथामंच पर अपना आसन ग्रहण किया कथा के पहले ही सांसद विजय बघेल से मोबाइल पर हुई बात का जिक्र करते कहा कि ऐसे सभ्य, सरल ,चरित्रवान व ज्ञानवान व्यक्ति से बात कर अच्छा लगा और इस भव्य एवं दिव्य आयोजन के लिए साध्वी ऋचा ने विजय बघेल को साधुवाद दिया। साध्वी ऋचा मिश्रा ने कहा कि राम चरित्र मानस सुनने की पहली शर्त है कि खुद को चरित्रवान बनाये क्यो की हमने देखा है कि राम विद्वान थे तो रावण भी कम विद्वान नही थे। राम धनवान थे तो रावण भी कम धनवान नही थे। श्री राम बलवान थे तो रावण भी कम बलवान नही थे और जो रावण हर रोज प्रात: शिव तांडव स्तोत्र का पाठन करते थे मतलब वो एक भक्त भी थे परंतु रावण में सिर्फ एक ही कमी थी वो चरित्र वान नही थे सब कुछ होते हुये भी चरित्र और घमंड ही था जिसके कारण उनका अंत हुआ। सांसद विजय बघेल ने अपनी लोकसभा के सभी श्री रामभक्तों से आह्वान किया जो भक्त अभी तक इस 108 कुंडीय हनुमत महायज्ञ व श्रीराम कथा का लाभ नही ले पाए वो आज जरूर आये और अपने व अपने सम्पूर्ण परिवार के मनोकामना पूर्ति हेतु 108 कुंडीय हनुमत महायज्ञ व मन की शांति व चरित्रवान बनने हेतु कथा सुने द्य आयोजन समिति के निशु पाण्डेय ने जानकारी दी कि आज इस दिव्य आयोजन के समापन के अवसर पर भक्तगण संध्या की महाआरती के पश्चात भिलाई के सुप्रसिद्ध भजन गायक प्रभंजय चतुर्वेदी को सुन पायेंगे।