कवर्धा,बोड़ला। शासकीय हाई स्कूल बैरख प्रांंगण में बसंत पंचमी माँ सरस्वती के प्राकट्य दिवस के पावन अवसर पर माँ सरस्वती के छायाचित्र में माल्यार्पण एवं पूजन अर्चन करने के पश्चात गांव के वृद्ध जनो माता,पिता का तिलक माल्यार्पण एवं पूजन कर मातृ पितृ दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य सोहन कुमार यादव ने कहा कि आज ही के दिन माघ महीने की शुक्ल पंचमी को बसंत पंचमी के नाम से जाना जाता है। बसंत पंचमी के दिन ही मां सरस्वती प्रगट हुई थी। मां सरस्वती को विद्या एवं बुद्धि की देवी माना जाता है।इस मौसम में पेड़ो पर नव कोंपले आनी शुरु हो जाती है।व्याख्याता प्रेमलता ठाकुर ने कहा कि जीवन में माता-पिता शिशु रुपी बीज को सींच कर एक हरे भरे वृक्ष का आकार देते है। मातृ-पितृ पूजन दिवस के अवसर पर ईश्वर से प्रार्थना है कि कवच बनकर सदैव हमारे साथ रहने वाले हमारे पूजनीय माता पिता का आशीर्वाद सदा बना रहे।कार्यक्रम में दुकाल सिंह धुर्वे,जहरा मेरावी,चैन सिंह धुर्वे,सुनउ राम मसराम एवं शिक्षक एवं विद्यार्थी गण उपस्थित हुए।
Related Articles
Check Also
Close