छत्तीसगढ़
पत्नी के चरित्र पर था शक,मासूम बच्चों पर उतारा गुस्सा,चाकू से कर दिए कई वार
रायपुर सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- सोमवार की शाम छत्तीसगढ़ की राजधानी में पिता ने अपने बच्चों की जान लेने की कोशिश की। शहर के अमलीडीह इलाके में यह घटना हुई। आरोपी पिता ने अपनी बेटी और दोनों बेटों को पहले लोहे की रॉड से पीटा। इसके बाद सब्जी काटने की चाकू से बच्चों को जख्मी कर दिया। बच्चों के शरीर का जो हिस्सा सामने दिखा पिता ने वहां वार कर दिया। घटना से घबराए बच्चे चींखने लगे। पड़ोस में ही रहने वाले अन्य परिजन और लोग घर पर आए और आरोपी के हाथ से चाकू छीनकर उसे अन्य कमरे में बंद किया। घटना की जानकारी पुलिस को भी दे दी गई।
सुबह झगड़ा कर निकला था घर से, शाम को लौटने पर कर दिया यह अपराध
- मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी घनश्याम कोसरिया को गिरफ्तार कर लिया। पास के ही एक प्रायवेट अस्पताल में तीनों बच्चों को इलाज के लिए दाखिल करवाया गया। सभी के शरीर पर गहरे जख्म हैं। इसमें दो की हालत बेहद गंभीर है। बच्चों के शरीर से लगातार खून बहने की वजह से उनकी स्थिति पर नियंत्रण में लाने का प्रयास किया जा रहा है।
- आरोपी दरअसल अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता है। अवैध संबंधों की बात कहकर उसका आए दिन झगड़ा होता था। कई बार मोहल्ले वालों के सामने वह अपनी पत्नी को पीट चुका है। वारदात की शाम भी बहस की शुरूआत आरोपी ने पत्नी को ताने सुनाते हुए की। सुबह भी दोनों के बीच विवाद हुआ। धनश्याम नशे का आदि है। पत्नी किराने की दुकान पर काम करती है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100