छत्तीसगढ़

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुण्डा को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक उपाधि से नवाजा गया

राष्ट्रीय स्तर के मूल्यांकन में 92 प्रतिशत अंको के साथ प्रमाण पत्र प्राप्त करना क्षेत्र के लिए गौरव

कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का किया जा विस्तार

कवर्धा 09 फरवरी 2024। कबीरधाम जिले के पंडरिया विकासखंड के ग्राम कुण्डा का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक उपाधि से नवाजा गया है। यह प्रमाण पत्र पाने वाली विकासखंड पंडरिया की पहली स्वास्थ्य संस्था है। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देश और सीएमएचओ डॉ. बीएल राज के मार्गदर्शन में जिले के स्वास्थ्य सुविधा में विस्तार किया जा रहा है। मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
सीएमएचओ डॉ. बीएल राज ने बताया कि एनक्यूएस का उद्देश्य स्वास्थ्य केन्द्र में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता का मुल्यांकन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा है जो कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर 6 अलग-अलग विभागों मे ओपीडी, आईपीडी, लैब, प्रसूती कक्ष, राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना, सामान्य प्रशासन की जाती है। स्वास्थ्य केन्द्र कुण्डा का मूल्यांकन 08, 09 दिसंबर 2023 को राष्ट्रीय मूल्यांकनकर्ता डॉ. मीनू भारद्वाज नई दिल्ली एवं रामसुरेश चौरसिया लखनऊ के द्वारा किया गया था। उपरोक्त मूल्यांकन का परिणाम भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग नई दिल्ली द्वारा जारी किया गया। जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुण्डा को 92 प्रतिशत (90 प्रतिशत से उपर हो उस स्वास्थ्य केन्द्र को स्टार रैंकिंग की श्रेणी में रखा जाता हैं) अंको के साथ सफल रहा।
ज्ञात हो कि राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानको के अनुरूप प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो में दी जा रही सेवाअें का विस्त्त मूल्यांकन किया गया। राष्ट्रीय स्तर के मूल्यांकन में 92 प्रतिशत अंको के साथ प्रमाण पत्र प्राप्त करना क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। इस उपलब्धि को प्राप्त करने में कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे एवं जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल का विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन मिलता रहा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, जिला टीम का मार्गदर्शन एवं सहयोग एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुण्डा के स्टाफ और सेक्टर के सुपरवाइजर आरएचओ महिला, पुरूष एवं सीएचओ इन सभी का सराहनीय योगदान रहा।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी ने बताया कि दो स्तर का मानक प्राप्त होता है एक कायाकल्प जो कि साफ-सफाई, रख-रखाव के लिए राज्य स्तर से सम्मानित किया जाता है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुण्डा 3 बार 2019-20, 2020-21 एवं 2021-22 प्रथम स्थान से जिला-कबीरधाम से विजेता रहा एवं 2022-23 में सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया जा चुका है तथा राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाण पत्र मिलने से सभी स्टाफ में उत्साह का संचार हुआ है और वो क्षेत्र की जनता को इसी प्रकार निरंतर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करते रहेगें। इससे निरंतर पिछले 5 सालों में बाहयरोगी मरीज, अंतःरोगी मरीज, प्रसव, गर्भवती महिलाओं का संपूर्ण जांच, नेत्र संबंधित मरीज एवं लैब जांच परिवार नियोजन के अंतर्गत स्थाई एवं अस्थाई साधन अपनाने के लिए हितग्राहियों को परामर्श टीकाकरण में बढ़ोत्तरी टीबी एवं कुष्ठ के मरीजों मे कमी हुई।

Related Articles

Back to top button