छत्तीसगढ़

बैंक खाते को आधार से सीडिंग के लिए अंतिम तिथि 23 जनवरी

नारायणपुर, 18 जनवरी 2024 – सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अन्तर्गत अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के जिन विद्यार्थियों का वर्ष 2022-23 आधार सीडिंग आज तक नही हुआ है, ऐसे विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति भुगतान हेतु बैंक खाते को आधार से सीडिंग करने के लिए 23 जनवरी 2024 तक अंतिम समय सीमा का निर्धारित की गई है। संस्था में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को बैंक खाते से आधार सीडिंग के लिए संबंधित बैंक शाखा से संपर्क कर तत्काल कार्यवाही पूर्ण करने संस्था के प्राचार्यों को निर्देशित किया गया है। निर्धारित समयावधि तक विद्यार्थियों के बैंक खाते आधार से सीडिंग नही होने पर विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति राशि भुगतान नही होने की स्थिति में सम्पूर्ण जिम्मेदारी संस्था प्रमुख की होगी।

Related Articles

Back to top button