छत्तीसगढ़

युवाओं की ताकत से देश आगे बढ़ रहा है। लखीराम आडिटोरियम में एलईडी बोर्ड के ज़रिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संदेश प्रसारित किया गया। अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।

बिलासपुर – राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव कार्यक्रम का आज स्व.लखीराम अग्रवाल आडिटोरियम में एलईडी बोर्ड के ज़रिए सीधा प्रसारण किया गया।इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भारत दुनिया की टॉप 5 इकॉनामी में आया है. इसके पीछे भारत के युवाओं की ताकत है. आज भारत दुनिया के टॉप 3 स्टार्टअप इकोसिस्टम में आया है, आज भारत एक से बढ़कर एक इनोवेशन कर रहा है, रिकॉर्ड पेटेंट फाइल कर रहा है, मैन्युफैक्चरिंग हब बन रहा है. इसके पीछे युवाओं की ताकत है.युवाओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह समय हर किसी को अपने जीवनकाल में एक सुनहरा अवसर जरूर देता है. भारत के युवाओं के लिए यह मौका अमृतकाल के रूप में सामने आया है. युवाओं के पास इतिहास बनाने और इतिहास में अपना नाम दर्ज कराने का मौका है. मैं आप सभी को ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ की शुभकामनाएं देता हूं. मुझे विश्वास है कि आपका सामर्थ्य, आपका सेवाभाव देश और समाज को नई ऊंचाई पर ले जाएगा. आपका प्रयास, आपका परिश्रम युवा भारत की शक्ति का परचम पूरी दुनिया में लहराएगा.आज सीधा प्रसारण कार्यक्रम में नगर निगम के उप नेता प्रतिपक्ष राजेश सिंह, प्रभारी निगम आयुक्त राकेश जायसवाल समेत अधिकारी-कर्मचारी एवं जनप्रतिधिगण उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button