छत्तीसगढ़
थाना-सीपत – अभियान के तहत अवैध शराब के विरूद्ध सीपत पुलिस की कार्यवाही ।
बिलासपुर/ सीपत
अभियान के तहत अवैध शराब के विरूद्ध सीपत पुलिस की कार्यवाही ।
- आरोपीयो के कब्जे से 11 लीटर महुआ शराब कीमती 1100 रूपय जप्त किया गया है ।
नाम आरोपी 01. शिवा वर्मा पिता जीवन लाल उम्र 22 साल निवासी जॉजी थाना सीपत, जिला- बिलासपुर।
- सरोजनी केंवट पति राजू केंवट निवासी खैरा थाना सीपत, जिला – बिलासपुर। “”””””
विवरण : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा निजात अभियान के तहत क्षेत्रांतर्गत निशीले पदार्थो का अवैध बिक्री व परिवहन करने वालों के विरूध्द अधिक से अधिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में अवैध शराब बिक्की/परिवहन करने वालो के उपर सतत् निगाह रहा गया था जो दिनॉक 11.01.2024 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम जॉजी में शिवा वर्मा एवं ग्राम खैरा में सरोजनी केंवट अपने घर में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करने हेतु रखा है जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के मार्ग दर्शन प्राप्त कर मुखबीर के बताये गये स्थान ग्राम जॉजी शिवा वर्मा के मकान एवं ग्राम खैरा के सरोजनी केंवट के मकान में जाकर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किया गया जो आरोपी शिवा वर्मा पिता जीवन लाल उम्र 22 साल निवासी जॉजी थाना सीपत, जिला – बिलासपुर छ.ग. के कब्जे से प्लास्टिक डिब्बा एवं बाटल में भरा कुल 07 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 700 रूपये एवं आरोपीया सरोजनी केंवट के कब्जे से 04 लीटर महुआ शराब किमती 400रू को विधिवत आरोपीयो के कब्जे से जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी शिवा वर्मा को आज दिनाँक 12.01.2024 न्यायालय बिलासपुर में पेश किया गया है।
उक्त रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी नरेश चौहान के साथ अभय सत्यार्थी , कंवर मुकेश सूर्यवंशी, प्रदीप सोनी, दिनेश कार्स , धीरज कश्यप, ज्ञानेश्वर यादव, विनोद केवट, धर्मेंद्र सूर्यवंशी, क्रांति मरकाम का सराहनीय योगदान रहा.